सऊदी अरब में जज़ान कमिश्नरी अल रीश में एक वैन के अंदर अचानक ही बुरी तरह से आग भड़कने लगी जिस की वजह से एक सऊदी नागरिक की मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह से इसकी चपेट में आकर झुलस गए हैं
सऊदी अरब के अल वतन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक एनी शाहेदीन का इस बारे में कहना है कि वैन के अंदर अबू हजर और अबू अरिष का एक म्यूजिकल ग्रुप सवार था जो कि अल रेस में जबल अल कहर जा रहे थे और वहां पर उनके म्यूजिकल बैंड को शादी के समारोह में म्यूजिक का एक प्रोग्राम आयोजित करना था।
इन सबके अलावा सऊदी अरब के एक हाईवे पर स्थानीय नागरिक इहाब अल जसिर की गाड़ी में अचानक ही बुरी तरह से आग लग गई जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल किया जा रहा है। स्थानीय नागरिक के द्वारा वीडियो क्लिप में बताया गया है कि वह हाईवे पर सफर कर रहा था कि अचानक ही गाड़ी में आग के शोले भड़कने लगे खुदा का शुक्र है कि मैं पूरी सलामती के साथ गाड़ी से बाहर निकलने में कामयाब हो सका।
इस मौके पर अल जसिर किसी अपने के साथ बात करते हुए कह रहा था के यहां से चले जाओ इसी के साथ ही अचानक से एक धमाका हो गया और गाड़ी रूक सी गयी और गाड़ी से आग के शोले भड़कता दिखाई दिया।