Connect with us

Saudi Arab

सउदी में फैल रहा डेल्टा वाय’रस, कोरो’ना से 3 गुना है तेज़

Facebook Ad 1200x628 px 38

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल ने बताया कि सऊदी अरब में डेल्टा वायरस के देश में मौजूद होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि कि विभिन्न इलाकों में इसके मामले देखे जा रहे हैं।

1206876 943926256

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के द्वारा रविवार के दिन में कोरोना वायरस से जुड़े एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि वायरस की एक नई बदली हुई शक्ल डेल्टा के रूप में देश में मौजूद है और यह वायरस फैलता जा रहा है दिन की एक खुराक इससे निपटने के लिए काफी नहीं है।

Advertisement

im 375774

उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न इलाकों में डेल्टा वायरस के मामले देखे गए हैं इस महामारी के बारे में कहा जा सकता है कि यह मूल महामारी से 3 गुना तेजी के साथ फैलता है।

984474 covid 19 variants

याद रहे कि सऊदी अरब में रविवार के दिन 22 अगस्त को कोरोनावायरस 400 से भी कम नए मामले देखे गए थे जबकि एक्टिव मामलों की तादाद में भी काफी कमी देखी गई है साथ मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी के 384 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 737 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

Tedros 25 agian 1024x569 1
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 5 लाख 41 हज़ार 994 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि की जा चुकी है और उनमें से करीब 5 लाख 28 हज़ार 636 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Advertisement