सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल ने बताया कि सऊदी अरब में डेल्टा वायरस के देश में मौजूद होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि कि विभिन्न इलाकों में इसके मामले देखे जा रहे हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के द्वारा रविवार के दिन में कोरोना वायरस से जुड़े एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि वायरस की एक नई बदली हुई शक्ल डेल्टा के रूप में देश में मौजूद है और यह वायरस फैलता जा रहा है दिन की एक खुराक इससे निपटने के लिए काफी नहीं है।
उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न इलाकों में डेल्टा वायरस के मामले देखे गए हैं इस महामारी के बारे में कहा जा सकता है कि यह मूल महामारी से 3 गुना तेजी के साथ फैलता है।
याद रहे कि सऊदी अरब में रविवार के दिन 22 अगस्त को कोरोनावायरस 400 से भी कम नए मामले देखे गए थे जबकि एक्टिव मामलों की तादाद में भी काफी कमी देखी गई है साथ मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी के 384 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 737 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 5 लाख 41 हज़ार 994 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि की जा चुकी है और उनमें से करीब 5 लाख 28 हज़ार 636 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।