Connect with us

Saudi Arab

मेड इन सऊदी प्रोग्राम के जरिए सऊदी दे रहा 1.3 मिलीयन रोजगार के नए मौके

Facebook Ad 1200x628 px 37

सऊदी अरब के एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी के आंकड़ों के हिसाब से 900 से ज्यादा सऊदी कंपनियों के द्वारा देश के मेड इन सउदिया प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करवाया गया है यह सभी कंपनियां समग्र रूप से 2,000 से भी ज्यादा स्थानीय उत्पादों को बनाते हैं।

1206761 349509871
सऊदी न्यूज़पेपर रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि इस प्रोग्राम का मकसद राष्ट्रीय उत्पादों की उच्च गुणवत्ता को ऊंचे स्तर पर पहुंचाया जाए और लोगों तक इसके बारे में जानकारी दी जा सके।

saudi arabia arab health
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी उत्पादों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतिस्पर्धा में वृद्धि करना है ताकि उनकी मांग को बढ़ाने को सुनिश्चित किया जा सके।

1bdccc929c3a0

उन्होंने कहा कि देश के विज़न 2030 प्रोग्राम के आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तेल और तेल से बने हुए उत्पादों से सऊदी अरब की आमदनी के जरिए को बढ़ाना प्राथमिक उद्दीपन समझा जाता है।

Advertisement

इस प्रोग्राम के तहत केमिकल और पॉलीमर, बिल्डिंग मैटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक और पैकेजिंग के साथ-साथ 16 तरह के अन्य उत्पाद आर्थिक क्षेत्र बहुत ही अहमियत रखते हैं।

2678346 1709030976 xszbf9 750x375 1

सऊदी एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि रजिस्टर्ड उत्पादों की तादाद को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। इस प्रोग्राम का खास मकसद औद्योगिक और क्षेत्र में 1.3 मिलीयन लोगों के लिए रोजगार के नए मौके प्रदान करना है जिससे देश के जीडीपी की दर को 40 से बनाकर 65 तक किया जा सकता है।

Advertisement