सऊदी अरब के एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी के आंकड़ों के हिसाब से 900 से ज्यादा सऊदी कंपनियों के द्वारा देश के मेड इन सउदिया प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करवाया गया है यह सभी कंपनियां समग्र रूप से 2,000 से भी ज्यादा स्थानीय उत्पादों को बनाते हैं।
सऊदी न्यूज़पेपर रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि इस प्रोग्राम का मकसद राष्ट्रीय उत्पादों की उच्च गुणवत्ता को ऊंचे स्तर पर पहुंचाया जाए और लोगों तक इसके बारे में जानकारी दी जा सके।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी उत्पादों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतिस्पर्धा में वृद्धि करना है ताकि उनकी मांग को बढ़ाने को सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि देश के विज़न 2030 प्रोग्राम के आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तेल और तेल से बने हुए उत्पादों से सऊदी अरब की आमदनी के जरिए को बढ़ाना प्राथमिक उद्दीपन समझा जाता है।
इस प्रोग्राम के तहत केमिकल और पॉलीमर, बिल्डिंग मैटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक और पैकेजिंग के साथ-साथ 16 तरह के अन्य उत्पाद आर्थिक क्षेत्र बहुत ही अहमियत रखते हैं।
सऊदी एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि रजिस्टर्ड उत्पादों की तादाद को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। इस प्रोग्राम का खास मकसद औद्योगिक और क्षेत्र में 1.3 मिलीयन लोगों के लिए रोजगार के नए मौके प्रदान करना है जिससे देश के जीडीपी की दर को 40 से बनाकर 65 तक किया जा सकता है।