कहा जाता है कि मदीना मुनव्वरा के गुलाब सबसे अलग होते हैं और यहां आने वाले लोगों के लिए यह एक अनमोल तोहफा बन चुका है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के कई इलाके गुलाब की खेती के लिए जाने जाते हैं और मदीना मुनव्वरा उनमें से एक है मदीना में गुलाब के खेत जगह जगह पर मौजूद हैं वहां पैदा होने वाले गुलाब को मदनी गुलाब के नाम से जाना जाता है।
मदीने में खिलने वाले गुलाब सऊदी अरब के अन्य इलाकों में उगने वाले गुलाबों से अलग कैसे होते हैं उनकी अपनी एक अलग ही पहचान होती है इन्हें चाय में भी इस्तेमाल किया जाता है।
मदिना के गुलाब तोहफे के तौर पर भी लोगों को पेश किए जाते हैं। इन गुलाबों को शादियों में भी इस्तेमाल किया जाता है ख़ास तौर से दुल्हन को सजाने के लिए।
आपको बता दें कि मदीने के गुलाब का पेड़ सदाबहार होता है इसकी कलम को भी लगाया जा सकता है और बीज के जरिए से भी इसकी खेती की जा सकती है सर्दियों के मौसम के आखिर में खास तौर से गुलाब के पौधों को लगाया जाता है।
इस मौसम को गुलाब की खेती के लिए बेहतर माना जाता है। केवल 6 महीने के बाद ही इस में फूल लगने शुरू हो जाते हैं गुलाब के पौधों में बहुत ज्यादा तादाद में तो फूल नहीं निकलते हैं लेकिन गुलाब के पेड़ हमेशा फूल देते रहते हैं।