Connect with us

Saudi Arab

मदीना के गुलाब पूरी दुनिया भर के गुलाब से बेहतर और अलग क्यों होते हैं ?

Facebook Ad 1200x628 px 36

कहा जाता है कि मदीना मुनव्वरा के गुलाब सबसे अलग होते हैं और यहां आने वाले लोगों के लिए यह एक अनमोल तोहफा बन चुका है।

3dd8f05fecbe2a7d9691efa19d51eacb
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के कई इलाके गुलाब की खेती के लिए जाने जाते हैं और मदीना मुनव्वरा उनमें से एक है मदीना में गुलाब के खेत जगह जगह पर मौजूद हैं वहां पैदा होने वाले गुलाब को मदनी गुलाब के नाम से जाना जाता है।

759fb6c83a0dbeb8745fc87d3b1ac9dd
मदीने में खिलने वाले गुलाब सऊदी अरब के अन्य इलाकों में उगने वाले गुलाबों से अलग कैसे होते हैं उनकी अपनी एक अलग ही पहचान होती है इन्हें चाय में भी इस्तेमाल किया जाता है।


मदिना के गुलाब तोहफे के तौर पर भी लोगों को पेश किए जाते हैं। इन गुलाबों को शादियों में भी इस्तेमाल किया जाता है ख़ास तौर से दुल्हन को सजाने के लिए।

rose2

आपको बता दें कि मदीने के गुलाब का पेड़ सदाबहार होता है इसकी कलम को भी लगाया जा सकता है और बीज के जरिए से भी इसकी खेती की जा सकती है सर्दियों के मौसम के आखिर में खास तौर से गुलाब के पौधों को लगाया जाता है।

Advertisement

rose 33

इस मौसम को गुलाब की खेती के लिए बेहतर माना जाता है। केवल 6 महीने के बाद ही इस में फूल लगने शुरू हो जाते हैं गुलाब के पौधों में बहुत ज्यादा तादाद में तो फूल नहीं निकलते हैं लेकिन गुलाब के पेड़ हमेशा फूल देते रहते हैं।

Advertisement