Connect with us

Saudi Arab

स्कूल में कोरोना का कोई मामला सामने आता है तो ऐसी स्थिति में प्रशासन क्या निर्देश जारी करेगी ?

Facebook Ad 1200x628 px 35

स्कूलों में छात्रों टीचर या प्रशासन को कोरोना वायरस का संक्रमण लग जाने पर किस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी इस हवाले से कुछ सवाल सोशल मीडिया के द्वारा पूछे गए थे।

1204511 395860484
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्री द्वारा कहा गया है कि अगर छात्र-छात्राओं को किसी तरह से कोरोना वायरस लग जाता है या फिर क्लास रूम में किसी भी वजह से कोरोना वायरस के लगने या उसके बढ़ने का शक होता है तो ऐसी स्थिति में क्लास को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा और उस क्लास से जुड़े सभी छात्रों को उस दौरान 10 दिनों तक के लिए ऑनलाइन क्लासेस मुहैया कराई जाएंगी।

file 20200721 19
क्लास उस वक़्त तक के लिए बंद ही रखी जाएगी जब तक के इस बात की पुष्टि ना कर ली जाए कि जिस बात का शक है वह बात सही है या नहीं यानी कि जब रिपोर्ट आ जाएगी और संबंधित व्यक्ति नेगेटिव है या पॉजिटिव इस बात का खुलासा हो जाएगा उसके बाद क्लास दोबारा से शुरू की जाएगी।

Z TuTxZ CDsqk9MSajk
शिक्षा मंत्री द्वारा बताया गया है कि अगर स्कूल के विभिन्न क्लास में 2 या उससे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज कर लिए गए तो ऐसी स्थिति में संबंधित स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा स्वास्थ्य मंत्रालय इस हवाले से स्पष्ट विवरण काफी पहले ही जारी कर चुके हैं।

Advertisement