मक्का मुकर्रमा के नगरपालिका के द्वारा गैर कानूनी तौर पर जमजम को ट्रांसफर करने वाले एक ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन करने की वजह से जम जम के बोतलों को नष्ट कर दिया गया है।
नगर पालिका के द्वारा बताया गया है कि ज़मज़म की सप्लाई करने वाले संस्थानों से बाहर पवित्र पानी जम जम के खरीद और बिक्री को मना किया गया है। संबंधित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से जमजम की सभी बोतलों को भी ज़ब्त कर लिया गया है।
ट्रक में जम जम के गैरकानूनी सप्लाई स्वास्थ्य मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है पानी को सुरक्षित रखने के मानकों का उल्लंघन किया गया है। नगर पालिका के द्वारा बताया गया है कि जमजम की बोतल खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों को चाहिए कि वह संबंधित संस्थानों से इसे हासिल करें जहां पर जमजम मानकों के अलावा स्वास्थ्य के मानकों पर भी पूरा उतरने वाला पानी उपलब्ध कराया जाता हो।