Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के यात्रा पाबंदी में हुई नर्मी, इन श्रेणी के लोगों को मिलेगी भारी छूट

Facebook Ad 1200x628 px 89

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय की तरफ से बुधवार के दिन 6 अक्टूबर को उन देशों के रेसिडेंट होल्डर जहां से डायरेक्ट फ्लाइट के जरिए से यात्री के आने पर पाबंदी लगाई गई है उसमें कुछ नरमी का ऐलान किया गया है।

1248946 2068238180

पाकिस्तान के साथ अन्य पाबंदी वाले देशों में गए हुए रेसिडेंट होल्डर को डायरेक्ट फ्लाइट से सऊदी अरब आने के लिए कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी गई है।

Advertisement

nnnn

आंतरिक मंत्रालय के द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक डायरेक्ट फ्लाइट सऊदी अरब के आने वाले लोगों को दी जाने वाले परमिट में हर क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोगों को शामिल नहीं किया गया है। परमिट सीमित लोगों के लिए ही प्रदान किया गया है जिनमें की शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोग ही इसका फायदा उठा सकेंगे।

97798056 dc85 11eb b6d9 7e6afc731ece 1625375279905

मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि संबंधित देशों में मौजूद देश के रेसिडेंस होल्डर विदेशी प्रवासियों जिनका संबंध शिक्षा क्षेत्र से है या फिर टेक्निकल कॉलेज संस्थानों के कर्मचारी हैं जिनमें की स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के टीचर कला शिक्षण संस्थान से संबंध रखने वाले कर्मचारी और उनके परिवार के लोगों के अलावा सऊदी अरब की स्कॉलरशिप पर शिक्षा ग्रहण करने वाले विदेशी छात्रों को शामिल किया गया है।

53962881 101

इन श्रेणियों में आने वाले लोगों को देश में आने के बाद उन्हें निर्धारित किए गए अवधि तक होटल क्वारंटाइन किया जाएगा और इसके दौरान उन्हें कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन दी जाएगी।

Advertisement

media handler
ऐसे लोग जिन लोगों ने सऊदी अरब में मंजूर की गई वैक्सिन जो कि एक फाइज़र वैक्सीन, एस्ट्रेजनेका वैक्सिन जॉनसन एंड जॉनसन मॉडर्ना वैक्सीन लगवाई होगी उन लोगों को इससे संबंधित सर्टिफिकेट पेश करना होगा। जबकि वह लोग जिन लोगों ने साइनोफॉर्म या फिर साइनोविक वैक्सिन लगवाई होगी उन्हें देश में आने के बाद सऊदी अरब में लगाए जाने वाली वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी।