किंग अब्दुल्लाह यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में कोरोना से जुड़े पीसीआर टेस्ट के लिए तैयार की जाने वाली किट सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी की तरफ से मंजूर कर ली गई है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कविस्ट की यूनिवर्सिटी के हेल्थ यूनिट में पीसीआर टेस्ट सर्विस की शुरूआत की गई है और यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉक्टर टोनी वह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस किट के ज़रिए से यह टेस्ट करवाया है।
कविस्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा नॉर्डि एक्स लेबोरेट्री में बायो साइंस के प्रोफेसर डॉ समीर हमदान और उनके रिसर्च टीम के द्वारा प्रोसेसिंग उपकरणों का पूरा सामान प्रदान किया गया है।
कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद से देश मे पीसीआर टेस्ट की तादाद कुछ हज़ार से बढ़कर 75, हज़ार से 1 लाख 10 हज़ार प्रतिदिन हो गई है।
सऊदी अरब में इस खास टेस्ट की ज़रूरत को पूरा करने के लिए इंपोर्टेड किट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि यही किट अगर खुद से तैयार की जाती है तो ना सिर्फ कुशलता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी बल्कि पीआरसी टेस्ट की लागत में भी कमी आ जाएगी।
टेस्ट किट की तैयारी के बाद इस सर्विस की शुरुआत कविस्ट यूनिवर्सिटी से की जाएगी और देश भर में इसे लागू कर दिया जाएगा। जनता 24 घंटे में उच्च क्वालिटी के नतीजे अपने मोबाइल में क्यूआर कोड के ज़रिए से हासिल कर सकते हैं और वह इस टेस्ट का नतीजा भी ज़्यादातर 12 घंटे के अंदर ही हासिल किए जा सकते हैं।