Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में तैयार नई पीआरसी किट को मिली मंज़ूरी

Facebook Ad 1200x628 px 92

किंग अब्दुल्लाह यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में कोरोना से जुड़े पीसीआर टेस्ट के लिए तैयार की जाने वाली किट सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी की तरफ से मंजूर कर ली गई है।

1249291 708240735

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कविस्ट की यूनिवर्सिटी के हेल्थ यूनिट में पीसीआर टेस्ट सर्विस की शुरूआत की गई है और यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉक्टर टोनी वह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस किट के ज़रिए से यह टेस्ट करवाया है।

Advertisement

 

कविस्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा नॉर्डि एक्स लेबोरेट्री में बायो साइंस के प्रोफेसर डॉ समीर हमदान और उनके रिसर्च टीम के द्वारा प्रोसेसिंग उपकरणों का पूरा सामान प्रदान किया गया है।

2845571 1717022181

कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद से देश मे पीसीआर टेस्ट की तादाद कुछ हज़ार से बढ़कर 75, हज़ार से 1 लाख 10 हज़ार प्रतिदिन हो गई है।

Advertisement

 

सऊदी अरब में इस खास टेस्ट की ज़रूरत को पूरा करने के लिए इंपोर्टेड किट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि यही किट अगर खुद से तैयार की जाती है तो ना सिर्फ कुशलता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी बल्कि पीआरसी टेस्ट की लागत में भी कमी आ जाएगी।

kaustdownpage

टेस्ट किट की तैयारी के बाद इस सर्विस की शुरुआत कविस्ट यूनिवर्सिटी से की जाएगी और देश भर में इसे लागू कर दिया जाएगा। जनता 24 घंटे में उच्च क्वालिटी के नतीजे अपने मोबाइल में क्यूआर कोड के ज़रिए से हासिल कर सकते हैं और वह इस टेस्ट का नतीजा भी ज़्यादातर 12 घंटे के अंदर ही हासिल किए जा सकते हैं।

Advertisement