Connect with us

Saudi Arab

सऊदी महिला ने किया दावा मर्दों से बेहतर चलाती हूँ गाड़ी, मेरे साथ लोग ज़्यादा सुरक्षित हैं

Facebook Ad 1200x628 px 25

सऊदी अरब की महिला टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से एप्लीकेशन टैक्सी चलाती आ रही है। समाज में इसका रिवाज बढ़ने और इस पेशे में महिलाओं के काम को मानसिक तौर पर कबूल कर लेने की वजह से मुझे ऐसी कोई भी सामाजिक तौर पर समस्या नहीं उठानी पड़ती है।

RTX6AHO6 e1529765877508
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि महिलाओं और मर्द दोनों ही एप्लीकेशन टैक्सी में महिलाओं की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि मर्द ही महिला ड्राइवर को बुलाते हैं बल्कि महिलाएं भी महिला टैक्सी ड्राइवर को बुलाना ज्यादा पसंद करते हैं ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह महिला ड्राइवर के साथ अधिक सहज महसूस करते हैं और उन्हें महिला ड्राइवर के साथ ज्यादा सुरक्षा महसूस होती है।

http com.ft .imagepublish.upp prod us.s3.amazonaws

उन्होंने सुबह अलअरबिया के प्रोग्राम में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि रियाद में जिंदगी को जीने का ढंग बदल गया है एक मुसाफिर ने मुझसे कहा कि मेरी टैक्सी ड्राइविंग बहुत सारे मर्दों के मुकाबले में काफी ज्यादा बेहतर है।

Advertisement

download 1

उन्होंने बताया कि 3 साल पहले एप्लीकेशन टैक्सी ड्राइवर महिलाओं के हवाले से लोगों का लोगों का नजरिया काफी अलग था शुरू में तो यह तक हो रहा था कि लोग मेरी टैक्स इस्तेमाल करने से परहेज किया करते थे मगर अब स्थिति बदल चुकी है। 3 साल के बाद महिला टैक्सी ड्राइवरों की मांग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

saudi drive superJumbo

उन्होंने सऊदी में किए गए इस फैसले को बहुत अच्छा बताया है उन्होंने कहा है कि मैं सऊदी में महिलाओं को टैक्सी चलाने की इजाजत इजाजत मिलने के बाद लोगों को रोजगार भी मिल सका है और महिला मुसाफिरों को भी आसानी हो पाई है।

Advertisement