सऊदी अरब की महिला टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से एप्लीकेशन टैक्सी चलाती आ रही है। समाज में इसका रिवाज बढ़ने और इस पेशे में महिलाओं के काम को मानसिक तौर पर कबूल कर लेने की वजह से मुझे ऐसी कोई भी सामाजिक तौर पर समस्या नहीं उठानी पड़ती है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि महिलाओं और मर्द दोनों ही एप्लीकेशन टैक्सी में महिलाओं की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि मर्द ही महिला ड्राइवर को बुलाते हैं बल्कि महिलाएं भी महिला टैक्सी ड्राइवर को बुलाना ज्यादा पसंद करते हैं ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह महिला ड्राइवर के साथ अधिक सहज महसूस करते हैं और उन्हें महिला ड्राइवर के साथ ज्यादा सुरक्षा महसूस होती है।
उन्होंने सुबह अलअरबिया के प्रोग्राम में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि रियाद में जिंदगी को जीने का ढंग बदल गया है एक मुसाफिर ने मुझसे कहा कि मेरी टैक्सी ड्राइविंग बहुत सारे मर्दों के मुकाबले में काफी ज्यादा बेहतर है।
उन्होंने बताया कि 3 साल पहले एप्लीकेशन टैक्सी ड्राइवर महिलाओं के हवाले से लोगों का लोगों का नजरिया काफी अलग था शुरू में तो यह तक हो रहा था कि लोग मेरी टैक्स इस्तेमाल करने से परहेज किया करते थे मगर अब स्थिति बदल चुकी है। 3 साल के बाद महिला टैक्सी ड्राइवरों की मांग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।
उन्होंने सऊदी में किए गए इस फैसले को बहुत अच्छा बताया है उन्होंने कहा है कि मैं सऊदी में महिलाओं को टैक्सी चलाने की इजाजत इजाजत मिलने के बाद लोगों को रोजगार भी मिल सका है और महिला मुसाफिरों को भी आसानी हो पाई है।