सऊदी अरब में तवक्कलना एप्लीकेशन के प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि एक ही वक्त में दो अलग-अलग मोबाइल से तवक्कलना एप्लीकेशन को खोलना और उसका रजिस्ट्रेशन कराना मुमकिन है या फिर नहीं ?
इसके जवाब में उन्होंने बताया कि त्वककलना अकाउंट रखने वाले नए अकाउंट यूज़र इस स्थिति में त्वककलना एप्लीकेशन को खोल सकते हैं कि जब वह पहले अकाउंट से निकल चुके हों और इसके बाद वह अपने दूसरे मोबाइल में दूसरे नंबर से इस एप्लीकेशन को खोलना चाहते हैं।
सऊदी अरब की औकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक एप्लीकेशन के प्रशासन द्वारा कहा गया है कि अलग-अलग मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए शर्त यह है कि त्वककलना एप्लीकेशन अकाउंट में मौजूद मोबाइल नंबर पर भेजा जाने वाले कोड को इस्तेमाल किया जाए।
त्वककलना एप्लीकेशन के प्रशासन के द्वारा आगे यह बताया गया कि यह पाबंदी यूजर के को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया है और उसे दूसरे यूजर को उनके नाजायज फायदा उठाने के लिए रोकने के लिए पाबंदी बताएं इसका एक फायदा यह है कि कोई भी व्यक्ति है किसी की तरफ कल मैं एप्लीकेशन का फायदा नहीं उठा पाएगा।
त्वककलना एप्लिकेशन के प्रशासन के मुताबिक यह एप्लीकेशन उन लोगों के मोबाइल में एक्टिव नहीं रहता है जो कि वीपीएन या फिर एंग्लि रिक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है।