सऊदी अरब के ऑप्टिकल पेक्टोरियल अब्दुल्लाह अल अमीर ने फोटोग्राफी के अपने हुनर और तजुर्बे से काम लेते हुए परिंदों की जिंदगी को उजागर करने के लिए बेहद खूबसूरत तस्वीरें निकाली हैं।
सऊदी अरब के अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के अल अमीर ने यहाँ आने वाले परिंदों के केंद्र को ढूंढ निकाला है और उस तरफ जाना शुरू कर दिया और वह बस इसी इंतजार में लगे रहते थे कि कब एक अद्भुत लम्हा गुजरे और वह उसे अपने कैमरे में कैद कर ले उन्होंने ऐसी ऐसी जगह को ढूंढ निकाली थी। जहां पर बेहद अद्भुत दुर्लभ और रंग-बिरंगे खूबसूरत पक्षी अपना डेरा जमाए रहते थे, अल अमीर ने इन खूबसूरत पक्षियों की तस्वीरें निकाली हैं।
उन्होंने बताया कि उनको जंगल की जिंदगी की तस्वीरें लेना बहुत ही अच्छा लगता है और खास तौर से पक्षियों की तस्वीरें लेना। उन्होंने यह भी कहा कि जानवरों के मुकाबले में पक्षियों की तस्वीरें निकालना एक चैलेंज भरा काम होता है क्योंकि अगले ही लमहे पक्षी उड़ कर भाग जाते हैं।
फोटोग्राफर के मुताबिक हर साल सितंबर में एक अलग प्रकार का पक्षी अरब द्वीप में जरूर आता है। खास करके कमरी पक्षी शिकारी लोगों ने बेहद पसंद करते हैं उससे पहले किसी फोटोग्राफर ने इस परिंदे की फोटोग्राफी की थी यह पक्षी खतरा महसूस होते ही तुरंत ही भाग जाता है उनकी तस्वीर निकालना बहुत मुश्किल काम होता है।
उन्होंने बताया कि कमरी पक्षी की तस्वीर एक प्रोफेशनल अंदाज में निकाली जा सकती है उन्होंने कहा कि मुझे बहुत सारे पक्षियों की बेहद दुर्लभ अंदाज में फोटो निकालने का मौका मिलता है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं।