Connect with us

Saudi Arab

सऊदी फोटोग्राफर ने एक ऐसी पक्षी की तस्वीर निकाली जो अब तक कभी किसी ने नहीं देखी थी

Facebook Ad 1200x628 px 27

सऊदी अरब के ऑप्टिकल पेक्टोरियल अब्दुल्लाह अल अमीर ने फोटोग्राफी के अपने हुनर और तजुर्बे से काम लेते हुए परिंदों की जिंदगी को उजागर करने के लिए बेहद खूबसूरत तस्वीरें निकाली हैं।

21 pri 3

सऊदी अरब के अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के अल अमीर ने यहाँ आने वाले परिंदों के केंद्र को ढूंढ निकाला है और उस तरफ जाना शुरू कर दिया और वह बस इसी इंतजार में लगे रहते थे कि कब एक अद्भुत लम्हा गुजरे और वह उसे अपने कैमरे में कैद कर ले उन्होंने ऐसी ऐसी जगह को ढूंढ निकाली थी। जहां पर बेहद अद्भुत दुर्लभ और रंग-बिरंगे खूबसूरत पक्षी अपना डेरा जमाए रहते थे, अल अमीर ने इन खूबसूरत पक्षियों की तस्वीरें निकाली हैं।

Advertisement

21 pri 1

उन्होंने बताया कि उनको जंगल की जिंदगी की तस्वीरें लेना बहुत ही अच्छा लगता है और खास तौर से पक्षियों की तस्वीरें लेना। उन्होंने यह भी कहा कि जानवरों के मुकाबले में पक्षियों की तस्वीरें निकालना एक चैलेंज भरा काम होता है क्योंकि अगले ही लमहे पक्षी उड़ कर भाग जाते हैं।

21 pri 4

फोटोग्राफर के मुताबिक हर साल सितंबर में एक अलग प्रकार का पक्षी अरब द्वीप में जरूर आता है। खास करके कमरी पक्षी शिकारी लोगों ने बेहद पसंद करते हैं उससे पहले किसी फोटोग्राफर ने इस परिंदे की फोटोग्राफी की थी यह पक्षी खतरा महसूस होते ही तुरंत ही भाग जाता है उनकी तस्वीर निकालना बहुत मुश्किल काम होता है।

1235691 596464811
उन्होंने बताया कि कमरी पक्षी की तस्वीर एक प्रोफेशनल अंदाज में निकाली जा सकती है उन्होंने कहा कि मुझे बहुत सारे पक्षियों की बेहद दुर्लभ अंदाज में फोटो निकालने का मौका मिलता है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं।

Advertisement