Connect with us

Saudi Arab

सऊदी डिजिटल लाइब्रेरी में सभी लोगों के लिए 1 हफ्ते के लिए सब कुछ मुफ्त में

Facebook Ad 1200x628 px 28

सऊदी अरब में शिक्षा मंत्रालय सऊदी डिजिटल लाइब्रेरी के द्वारा या ऐलान करते हुए कहा गया है कि डिजिटल जानकारी के जरिए से प्रदान करने वाले 16 डाटा बेस के लिए देश के स्तर पर एक हफ्ते तक के लिए मुफ्त में शुरुआत की जा रही है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक 23 सितंबर को देश के राष्ट्र दिवस मनाने के अवसर पर किया जा रहा है और यह विभिन्न अरब और विदेशी पब्लिशिंग हाउस के सहयोग से हो रहा है।

dd22
लाइब्रेरी की सेवा से फायदा उठाने वाले सभी लोगों को सऊदी डिजिटल लाइब्रेरी पोर्टल के जरिए से लिंक तक आमंत्रण दिया जा रहा है डिजिटल लाइब्रेरी के द्वारा यूनिवर्सिटी सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के बजट पर बोझ को कम करने में मदद मदद की गई है जबकि डिजिटल इंफॉर्मेशन सूत्रों तादाद में सऊदी अरब और विदेशियों रहने वाले प्रवासियों की काफी मदद की है।

 

लाइब्रेरी के सबसे कम महत्वपूर्ण इनीशिएटिव में साइंटिफिक थिसीस प्रोजेक्ट साइंटिफिक जर्नलिस्ट प्रोजेक्ट अरबी किताबों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी प्रोजेक्ट और सामान्य शिक्षा के छात्रों के लिए नॉलेज लाइब्रेरी प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है।

Advertisement

 

कोरोना के वैश्विक महामारी के दौरान सऊदी डिजिटल लाइब्रेरी अरब और विदेशी पब्लिशिंग हाउस के सहयोग के साथ कई डिजिटल डाटा बेस मुफ्त में पहुंच हासिल करने में कामयाब रही है।

Advertisement