सऊदी अरब के तबूक इलाके में बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज रॉयल रिजर्व डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा ड्रोन के जरिए से मौसमी पौधों को लगाने के लिए उनके बीजों को फैलाने के अभियान को शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है।
सऊदी अरब की अजिल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक तबुक इलाके के अल कलीबा में बीज को फैलाने के अभियान को “आइए कल को हरा भरा बनाने के लिए फैलाएं” का शीर्षक दिया गया है।
पौधों को उगाने के लिए बीज को उगाने के अभियान की शुरुआत रविवार 16 जनवरी से कर दी जाएगी। बीच को फैलाने की करवाई ग्रीन सऊदी अरब इनिशिएटिव का हिस्सा बताया जा रहा है और इसका मकसद देश में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है और इलाके को हरा भरा बनाना है।
किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ रॉयल रिज़र्व डेवलपमेंट अथॉरिटी के ज़िम्मेदार का कहना है कि इस अभियान का मकसद देश मे ज़्यादा से ज्यादा छेत्रफल पर पेड़ पौधों को उगाना है ताकि इलाके को हरा-भरा बनाया जा सके।
ग्रीन सऊदी अरब और हरे भरे मध्य पूर्व सऊदी अरब के विजन 2030 का बुनियादी लक्ष्य इस अभियान के जरिए से समाज में वृक्षारोपण के लाभ और इसके सभी महत्वों पर प्रकाश डालना है।