Connect with us

Saudi Arab

सऊदी ने दुबई एक्सपो 2020 में सऊदी साल किया सेलिब्रेट, सऊदी कॉफी क्यों है दुनिया मे सबसे अलग

Facebook Ad 1200x628 px 86

सऊदी अरब की तरफ से साल 2022 को “सऊदी कॉफी का साल करार देने के पहले इसके एक्सपो 2020 दुबई के पवेलियन में एक जानकारी अभियान की तरह फैल चुकी है।

211101091827RQML

सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान में देश की संस्कृति और इसकी लोक कहानियों के बुनियादी तत्वों में से एक को मनाने के महत्व पर जोर दिया गया था।

Advertisement

 

एक शॉर्ट फिल्म के जरिए से देश में कॉफी के विभिन्न प्रकार के फ्लेवर और जाएके के जरिए से इसके महत्व और इसकी हैसियत को बयान किया गया था। क्योंकि कॉफी के यह प्रकार देश के विभिन्न इलाकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

saudi pavilion 1200x900 1

सऊदी अरब दुनिया भर में सबसे ज्यादा कॉफी का इस्तेमाल करने वाले देश में से एक माना जाता है और फिलहाल अल खोलानी कॉफी में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए और अपने अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए कोशिशों में लगे हुए हैं जिसका मकसद नॉन ऑयल जीडीपी को बढ़ाना है।

Advertisement

इस शार्ट फ़िल्म के ज़रिए से सऊदी अरब के समाज में कॉफी के विभिन्न ज़ायके के साथ इसकी एहमियत के बारे में प्रदर्शित किया गया है। क्योंकि हर प्रकार के देश के विभिन्न इलाकों का प्रतिनिधित्व करती है।

 

पवेलियन में आने वाले लोग देश के विभिन्न इलाकों में खेती की जाने वाली अलग-अलग तरह की कॉफी का मजा चख सकते हैं। पवेलियन के कमिश्नर जनरल हसीन हमबजा के मुताबिक पहले 3 महीनों में सऊदी पवेलियन में 20 लाख से ज्यादा लोग आए हैं।

Advertisement