कोरो’ना के खात्मे के लिए सऊदी अरब की तरफ से चिकित्सीय यूनिटी ताजा खेप को ट्यूनीशिया पहुंचाया गया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ताजा चिकित्सीय सहायता के तहत लगभग 160 टन ऑक्सीजन भी इस में शामिल है।
किंग सलमान सेंटर मानव सहायता के तहत आने वाले सहायता खेप को ट्यूनीशिया के बंदरगाह पहुंचने पर सऊदी राजदूत अली के द्वारा स्वागत किया गया है।
इस खास मौके पर ट्यूनीशिया के शाही अध्यक्षता के प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय अधिकारी भी वहां पर मौजूद रहे हैं।
किंग सलमान सेंटर के द्वारा बताया गया है कि चिकित्सीय सहायता सामग्री में ऑक्सीजन के अलावा चिकित्सीय उपकरण और दवाओं को भी शामिल किया गया है।