Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अपने वीज़न 2030 के लक्ष्य तक पहुँचने के है बेहद करीब

Facebook Ad 1200x628 px 56

सऊदी अरब में 2016 से लेकर अब तक करीब 1 ट्रिलियन डॉलर के रियल स्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं का ऐलान किया जा चुका है। इस बात का उजागर वैश्विक प्रॉपर्टी कंसलटेंट नाइट फ्रैंक के द्वारा अपने अनुभव में किया गया है।

1209976 956173328
नाइट फ्रैंक के द्वारा मध्य पूर्व के शोध के प्रमुख फैसल दुर्रानी के मुताबिक सऊदी अरब एक ऐसा देश है जो कि दोबारा जन्म ले रहा है। उन्होंने बताया है कि विजन 2030 को हासिल करने की ख्वाहिश वास्तव में पूरी होने वाली है और हम बहुत ही तेजी के साथ 1 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच रहे हैं और यह समग्र खर्चों का सिर्फ एक तिहाई होगा।

Science for Kids Website on Saudi Arabia Image of Riyadh the Capital of Saudi Arabia
फैसल दुर्रानी ने बताया कि देशभर में मेगा प्रोजेक्ट के विभिन्न और कीमत देश के रियल एस्टेट लैंडस्कैपिंग जिंदगी के गुणवत्ता जीवन शैली की पेशकश और शायद सबसे ज्यादा अहम बात यह होगी कि यह एक बहुत ही आधुनिक भविष्य की खातिर देश के अहम बिंदुओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित कर सकेगा।

5cd59924021b4c043a3cdae4
वही नाइट फ्रैंक के मुताबिक समग्र खर्चो में से तकरीबन 300 billion-dollar नए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटित कर दिए गए हैं। व्यापक यात्रियों, रेल नेटवर्क और रीयाद के लिए 147 बिलियन डॉलर की लागत से एक नया एयरपोर्ट जो के एक नए राष्ट्रीय एयरलाइन का होम बेस बन सकेगा।

फैसल दुर्रानी ने बताया कि देश में बुनियादी ढांचे की बेहतरीन के पैमाने को असाधारण बताया है।

Advertisement