Connect with us

Saudi Arab

विदेशी प्रवासियों के लिए सऊदी अरब ने फिर निकाले नए नियम, जाने से पहले यह ज़रूर जान लें

Facebook Ad 1200x628 px 55

सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने वाले देशों से सऊदी में रहने वाले विदेशी प्रवासियों की यात्रा के लिए नए नियमों को जारी कर दिया है।

2394086 210462617
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा कहा गया है कि प्रतिबंध लगाए जाने वाले 11 देश हैं और इन देशों से विदेशी प्रवासियों को सऊदी अरब डायरेक्ट आने की इजाजत नहीं दी गई है।

115171 scaled

यात्रियों के देश में आगमन पर उन्हें सबसे पहले होटल में क्वारंटाइन की अवधि बितानी होगी देश में आने से पहले किसी और देश में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सऊदी अरब में रहने वाले विदेशी प्रवासियों को सऊदी अरब से निकलने से पहले देश में वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा लेनी पड़ेगी।

Advertisement

al arabiya 503056
नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हवाई कंपनियों को नई शर्तों के साथ सूचित कर दिया गया है और उन्हें इसका पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

2455946 7269660
उन्होंने अपने बयान में चेतावनी देते हुए कहा है कि इस नियम का जो भी कंपनी उल्लंघन करती है या इसे नहीं मानती है या ऐसा करने में नाकामयाब रहती है तो उससे इसकी जवाबदेही करनी पड़ेगी।

1611994201 image 2021 01 30t133718.663
नागरिक उड्डयन विभाग ने कहा है कि इस श्रेणी में शामिल होने वाले सभी लोगो को सऊदी अरब डायरेक्ट आने की इजाजत नहीं मिलेगी।