Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के समंदर में महसूस किये गए भूकम्प के झटके, रेक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 30T123246.776

सऊदी जियोलॉजिकल सर्वे बोर्ड के द्वारा बताया गया है कि रविवार को खाड़ी अरब के समुंदर में जलजले के जो झटके दर्ज किए गए हैं उनका सऊदी अरब पर कोई असर नहीं पड़ा है।

 

Advertisement

जियोलॉजिकल बोर्ड के प्रवक्ता तारीक अबा अल खैल के द्वारा अल अरबिया नेट के साथ बातचीत करते हुए बताया गया है कि बोर्ड के द्वारा कार्यक्रम में दो भूकंप की मॉनिटरिंग की गई है।

1435811 1328730046

जलजले के झटके खाड़ी अरब के उत्तर पूर्व में 190 किलोमीटर दूर समुद्र में आया है इनमें से एक के तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 बताई गई है। जबकि दूसरे झटके की तीव्रता के बारे में कहा गया कि यह 4.58 बताई गई है।

ger17p

प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि जलजले का स्थान समुंदर में 10 किलोमीटर नीचे था जो कि समुद्री सीमा से करीब 190 किलोमीटर की दूरी पर है उन्होंने यहां पर आने वाले सभी नागरिकों और बाहर के सभी विदेशी प्रवासियों को इस बात से सुनिश्चित किया है कि स्थिति बेहतर है और इस संबंध में किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।

Advertisement

 

प्रवक्ता का इस संबंध में यह भी कहना था कि यूनाइटेड अरब अमीरात के नेशनल सेंटर ऑफ मैट्रोलोजी के स्टेशन के द्वारा रविवार की सुबह ट्विटर अकाउंट पर यह ऐलान किया गया था कि स्थानीय समय के अनुसार करीब 8:25 पर 5.0 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटकों को रिकॉर्ड किया गया है।

Advertisement