सऊदी अरब की एक महिला ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए से अपने निकाह नामे की फोटो को शेयर किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह एक बड़ा विवाद बन चुका है और इसकी बड़ी वजह निकाह नामे में मौजूद 6 शर्ते हैं।
सऊदी अरब के अदालत में निकाह पढ़ने से पहले काजी की एक पारंपरिक सवाल यह होता है कि लड़की की तरफ से क्या शर्ते हैं अगर कोई शर्त होती है तो काजी उनको निकाह नामे में मौजूद शर्तों में लिख देता है।
महिला ने जो शर्ते शेयर की वह इस तरह हैं घर के कामकाज के लिए नौकर रहेंगे रियाद में खुद के लिए अलग मकान होगा बीवी को किसी तरह की तकलीफ नहीं देगा किसी अन्य महिला से दूसरी शादी कभी नहीं करेगा किसी विशेष परिस्थिति में तलाक हो गया तो बीवी को 5 लाख रियाल का भुगतान करेगा और बीवी के सभी अधिकारो को पूरा करेगा।
कई यूज़र का यह कहना है कि सऊदी लड़कियों की तरफ से इस तरह की मुश्किल और परेशान कर देने वाली औरतों की वजह से देश में गैर शादीशुदा जोड़ों के अलावा ऐसी लड़कियों की दर में तेजी के साथ वृद्धि हो रही है जिनकी उम्र ढलती जा रही है।
लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह के बर्ताव की कड़ी निंदा करना चाहिए और निकाह जैसे पवित्र रिश्ते अपने असल रूप से हटकर लाभ हासिल करने का जरिया बनते जा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि मैं अपने देश की किसी लड़की से शादी करना चाहता हूं लेकिन लड़कियों द्वारा रखी जा रही है इस तरह की शर्तों को देखते हुए ऐसा लगता है कि किसी विदेशी लड़की से ही शादी करनी चाहिए वह ज्यादा बेहतर होगा।