सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा विदेशों से उमरा पर आने वाले लोगों से कहा गया है कि वह आने से पहले कदूम प्लेटफार्म के जरिए से वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन करवा ले।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा देश में आने वाले उमरा ज़ायरीन से कहा गया है कि वह सऊदी अरब आने से 72 घंटे पहले ऑनलाइन कदूम प्लेटफार्म पर वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी अपलोड करें।
कदूम प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है विदेश मंत्रालय के होम पेज पर जाकर एबशर प्लेटफार्म पर कदूम का पोर्टल मौजूद होगा जिस पर क्लिक करने पर उसका पेज खुल जाता है।
ख्याल रहे कि सऊदी अरब में कोरोना वायरस से बचाव के लिए फाइजर, बायोटेक, एस्ट्रेजनेका, जॉनसन एंड जॉनसन और मोडर्ना वैक्सीन प्रदान की जा रही है।
इसके अलावा वैश्विक स्वास्थ्य संस्थानों की तरफ से मंजूर किए गए सायनोवीक और साइनोफार्म, वैक्सिन को भी सऊदी अरब में मंजूर कर लिया गया है।
वह सभी लोग जिन्होंने देश में वैक्सिन की ख़ुराक का कोर्स पूरा नहीं किया है उन्हें सऊदी अरब आने के बाद निर्धारित किए गए वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। जबकि ऐसे लोग जिन्होंने अपने देशों में वैक्सिन लगाई हुई है उन्हें सऊदी अरब आने के बाद 5 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा।