Connect with us

Saudi Arab

विदशी उमरा जायरीन को कदूम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना इसलिए भी जरूरी है

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 30T125003.582

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा विदेशों से उमरा पर आने वाले लोगों से कहा गया है कि वह आने से पहले कदूम प्लेटफार्म के जरिए से वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन करवा ले।

1346641 985438910 1

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा देश में आने वाले उमरा ज़ायरीन से कहा गया है कि वह सऊदी अरब आने से 72 घंटे पहले ऑनलाइन कदूम प्लेटफार्म पर वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी अपलोड करें।

Advertisement

Umrah saudi Grand mosque 17ab94dbce1 large

कदूम प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है विदेश मंत्रालय के होम पेज पर जाकर एबशर प्लेटफार्म पर कदूम का पोर्टल मौजूद होगा जिस पर क्लिक करने पर उसका पेज खुल जाता है।

201005065737XNQZ

ख्याल रहे कि सऊदी अरब में कोरोना वायरस से बचाव के लिए फाइजर, बायोटेक, एस्ट्रेजनेका, जॉनसन एंड जॉनसन और मोडर्ना वैक्सीन प्रदान की जा रही है।

resuming umrah pilgrimage

इसके अलावा वैश्विक स्वास्थ्य संस्थानों की तरफ से मंजूर किए गए सायनोवीक और साइनोफार्म, वैक्सिन को भी सऊदी अरब में मंजूर कर लिया गया है।

Advertisement

 

वह सभी लोग जिन्होंने देश में वैक्सिन की ख़ुराक का कोर्स पूरा नहीं किया है उन्हें सऊदी अरब आने के बाद निर्धारित किए गए वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। जबकि ऐसे लोग जिन्होंने अपने देशों में वैक्सिन लगाई हुई है उन्हें सऊदी अरब आने के बाद 5 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा।

Advertisement