सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान अब्दुल अल सऊद के द्वारा अबु धाबी के वली अहद शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान के साथ टेलीफोन पर संपर्क करते हुए इलाके की स्थिति और बाहरी दिलचस्पी के मामलों पर विचार विमर्श किया गया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यूनाइटेड अरब अमीरात पर हौसी वागीयो की तरफ से दह’शत गर्दी हम’ले की कड़े शब्दों में निंदा की गई है और हौसीयों के द्वारा किए गए हमले के नतीजे में विभिन्न लोग ज’ख्मी हुए और कई की मौ’त भी हो चुकी है।
दोनों नेताओं के द्वारा इस बात पर विचार विमर्श किया गया है कि दह’शत गर्दी कार्रवाईयों से देश में और सम्मान और हौसले पस्त नहीं हो सकते हैं। क्रॉउन प्रिंस के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात में होने वाले दहशत गर्दी हम’ले की इन कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए उसके नतीजे में म’रने वाले सभी लोगों और इसके साथ ही ज’ख्मी होने वाले लोगों के लिए शोक प्रदर्शित किया और जो भी लोग इस हा’दसे का शिकार होकर जख्मी हुए हैं उनके लिए दुआ भी की कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं और एक बेहतर जिंदगी गुजारे।
यूनाइटेड अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान ने क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का शुक्रिया अदा किया।