Connect with us

Saudi Arab

सऊदी फोटोग्राफर ने किया कमाल, अपनी तस्वीर में मक्का और जद्दा को एक साथ मिलाया

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 30T144445.225

सऊदी अरब के फोटोग्राफर अब्दुल कादिर अल मालकि कमाल की महारत दिखाते हुए ताइफ़ की ऊंची चोटी “दिका” से अपने कैमरे के जरिए से मक्का मुकर्रमा और जद्दा के बीच फासले को खत्म कर दिया है।

AP18228652369466

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अल मालकी के द्वारा उतारी गई तस्वीर में मक्का मुकर्रमा और जद्दा के महत्वपूर्ण स्थानों की रोशनी को हाइलाइट किया गया है। इस तस्वीर के कैप्शन पर पूछा मक्का गवर्नरियट और जद्दा के प्रदर्शित स्थान जो की इस तस्वीर में देखे जा सकते हैं कौन से हैं।

Advertisement

 

फोटोग्राफर अब्दुल कादिर का कहना है कि यह फोटो अल हेदा पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी से सुबह के वक्त करीब 6:00 बजे ली गई है।

फोटोग्राफर ने फोटो में प्रदर्शित स्थान का जिक्र करते हुए कहा कि मक्का मुकर्रमा का क्लॉक टावर दिख रहा है। जबकि जद्दा का नेशनल बैंक, टीवी टावर, बंदरगाह का टावर, और कुछ महत्वपूर्ण इमारतें भी है जो दिखाई दे रही हैं। ख्याल रहे कि जद्दा से मक्का मुकर्रमा का फासला 75 किलोमीटर है जबकि मक्का से ताइफ़ की दूरी 64 किलोमीटर है।

Advertisement

 

अल हेदा की चोटी से दिका पहाड़ तक की दूरी 25 किलोमीटर है जबकि दिका पहाड़ से ताइफ़ इलाका काफी ऊंचा स्थान है। फोटो में मक्का मुकर्रमा की रोशनी और जद्दा की महत्वपूर्ण इमारतों की रोशनी ही नहीं बल्कि इमारतों की शक्ल भी प्रदर्शित हो रही है और इन इमारतों को पहचानने वाले लोग बहुत ही आसानी के साथ इनकी पहचान कर सकते हैं।

Advertisement