सऊदी अरब के फोटोग्राफर अब्दुल कादिर अल मालकि कमाल की महारत दिखाते हुए ताइफ़ की ऊंची चोटी “दिका” से अपने कैमरे के जरिए से मक्का मुकर्रमा और जद्दा के बीच फासले को खत्म कर दिया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अल मालकी के द्वारा उतारी गई तस्वीर में मक्का मुकर्रमा और जद्दा के महत्वपूर्ण स्थानों की रोशनी को हाइलाइट किया गया है। इस तस्वीर के कैप्शन पर पूछा मक्का गवर्नरियट और जद्दा के प्रदर्शित स्थान जो की इस तस्वीर में देखे जा सकते हैं कौन से हैं।
फोटोग्राफर अब्दुल कादिर का कहना है कि यह फोटो अल हेदा पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी से सुबह के वक्त करीब 6:00 बजे ली गई है।
फोटोग्राफर ने फोटो में प्रदर्शित स्थान का जिक्र करते हुए कहा कि मक्का मुकर्रमा का क्लॉक टावर दिख रहा है। जबकि जद्दा का नेशनल बैंक, टीवी टावर, बंदरगाह का टावर, और कुछ महत्वपूर्ण इमारतें भी है जो दिखाई दे रही हैं। ख्याल रहे कि जद्दा से मक्का मुकर्रमा का फासला 75 किलोमीटर है जबकि मक्का से ताइफ़ की दूरी 64 किलोमीटर है।
अल हेदा की चोटी से दिका पहाड़ तक की दूरी 25 किलोमीटर है जबकि दिका पहाड़ से ताइफ़ इलाका काफी ऊंचा स्थान है। फोटो में मक्का मुकर्रमा की रोशनी और जद्दा की महत्वपूर्ण इमारतों की रोशनी ही नहीं बल्कि इमारतों की शक्ल भी प्रदर्शित हो रही है और इन इमारतों को पहचानने वाले लोग बहुत ही आसानी के साथ इनकी पहचान कर सकते हैं।