Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में रहने वाले प्रवासियों और सऊदीयों की जरूरतों को इस तरह किया जाता है पूरा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 09T134249.153

सऊदी अरब में एहसान प्लेटफार्म के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन अब्दुल अजीज अल हमादी के द्वारा बताया गया कि आने वाले महीने के दौरान विशेष शर्तों के साथ जरूरतमंद लोगों के बिजली बिल एहसान प्लेटफार्म के जरिए से भुगतान किए जा सकेंगे।

1294706 2037884846

एहसान प्लेटफार्म सऊदी अरब का राष्ट्रीय कल्याण एजेंसी इसके जरिए से सऊदी नागरिको और यहाँ पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों की मदद की जाती है। इसका 95% बजट आंतरिक देश सऊदी नागरिकों और विदेशी कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने पर खर्च किया जा रहा है।

Advertisement

2578046 1326406497

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल अजीज अल हम्मदी ने बताया कि एहसान प्लेटफार्म के जरिए से अनाथ बच्चों के प्रायोजन और मुसीबत में पड़े परिवारों की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। यह काम पूरे तौर पर रिपोर्ट हासिल करके किया जाता है।

2e8809809c46e
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अनाथ बच्चों और मुसीबत में पड़े परिवारों के प्रायोजन के लिए विशेष स्कीम पेश कराई जाएगी। एहसान प्लेटफार्म के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का कहना था कि एहसान प्लेटफार्म सरकारी संस्थान है। निगरानी कमेटी इसकी व्यवस्था करती है दान की गई रकम और मदद सामग्री देश के सभी इलाकों के बेहद जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाती हैं।

 

एहसान प्लेटफार्म को जितने दान मिलते हैं उनमें से वह 95% आंतरिक देश में खर्च करती है सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी दोनों की जरूरतों को पूरा किया जाता है।

Advertisement