सऊदी अरब में एहसान प्लेटफार्म के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन अब्दुल अजीज अल हमादी के द्वारा बताया गया कि आने वाले महीने के दौरान विशेष शर्तों के साथ जरूरतमंद लोगों के बिजली बिल एहसान प्लेटफार्म के जरिए से भुगतान किए जा सकेंगे।
एहसान प्लेटफार्म सऊदी अरब का राष्ट्रीय कल्याण एजेंसी इसके जरिए से सऊदी नागरिको और यहाँ पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों की मदद की जाती है। इसका 95% बजट आंतरिक देश सऊदी नागरिकों और विदेशी कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने पर खर्च किया जा रहा है।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल अजीज अल हम्मदी ने बताया कि एहसान प्लेटफार्म के जरिए से अनाथ बच्चों के प्रायोजन और मुसीबत में पड़े परिवारों की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। यह काम पूरे तौर पर रिपोर्ट हासिल करके किया जाता है।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अनाथ बच्चों और मुसीबत में पड़े परिवारों के प्रायोजन के लिए विशेष स्कीम पेश कराई जाएगी। एहसान प्लेटफार्म के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का कहना था कि एहसान प्लेटफार्म सरकारी संस्थान है। निगरानी कमेटी इसकी व्यवस्था करती है दान की गई रकम और मदद सामग्री देश के सभी इलाकों के बेहद जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाती हैं।
एहसान प्लेटफार्म को जितने दान मिलते हैं उनमें से वह 95% आंतरिक देश में खर्च करती है सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी दोनों की जरूरतों को पूरा किया जाता है।