Connect with us

Saudi Arab

क्या निवास की फीस को वापस कराना मुमकिन है ? कैसे ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 08T182453.912

निवास की फीस के हवाले से एक व्यक्ति ने लाइसेंस की ट्विटर पर सवाल करते हुए पूछा कि घरेलू कर्मचारियों का निवास नवीनीकरण किया गया जिसके तुरंत बाद वह 6 महीने की छुट्टी लेकर अपने वतन चला गया जहां पहुंचकर उसने वापस आने के बारे में मना कर दिया क्या निवास की फीस वापस हो सकती हैं ?

drramyart

इस सवाल का जवाब देते हुए लाइसेंस विभाग ने बताया कि कानून के मुताबिक निवास या अन्य प्रकार की सेवाओं को हासिल करने के बाद जमा की गई फीस वापस नहीं ली जा सकती है सरकारी सेवाओं के बजाएं जमा की गई फीस इस स्थिति में वापस ली जा सकती है। जब तक कि सेवा हासिल ना की गई हो। सेवा को हासिल करने के बाद यह प्रक्रिया मुमकिन नहीं हो सकती है।

Advertisement

Indian workers 5574

ख्याल रहे कि निवास एग्जिट वीजा या फैमिली पर लगाया गया मासिक फीस की दर में लाइसेंस के अकाउंट में जमा कराई गई फीस उस वक्त तक वापस नहीं ली जा सकती है। जब तक कि निर्धारित फीस के बजाय सरकारी सेवा को हासिल ना कर लिया गया हो।

labour in KSA

यानी अगर निवास के नवीनीकरण के लिए लाइसेंस के अकाउंट में फीस जमा कराई गई हो तो और उसके बजाय नवीनीकरण की कमांड नहीं दी गइ हो और निवास नवीनीकरण करने या एग्जिट वीजा जारी करने का इरादा कैंसिल कर दिया गया हो तो फीस वापस ली जा सकती है। अगर फीस जमा कराने के बाद सेवाओं को हासिल कर लिया गया है या निवास के नवीनीकरण या एग्जिट वीजा को हासिल कर लिया गया हो तो ऐसी स्थिति में फीस वापस नहीं की जा सकती है।

Advertisement