सऊदी अरब में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं शनिवार 20 नवंबर को कोरोनावायरस के 20 से भी कम नए मामले देखे गए हैं।
शनिवार के दिन सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के हवाले से बताया गया है कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 31 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 37 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के अतिरिक्त एक मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद मरने वाले लोगों की कुल तादाद बढ़ते हुए 8 हज़ार 823 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय का इस पर कहना है कि देश में कोरोना के एक्टिव मामले में से करीब 47 मरीजों की हालत बेहद नाजुक है जो कि गहन निगरानी टीम में अपना इलाज करा रहे हैं।
अब तक करीब पांच लाख 49 हज़ार 443 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि की जा चुकी है। जिनमें से करीब 5 लाख 38 हज़ार 542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक चार करोड़ 69 लाख 6
57 हजार 430 कोरोना वैक्सिन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।