सऊदी अरब में हरम शरीफ के मामलों की जनरल प्रेसिडेंसी की तरफ से बताया गया है कि मस्जिद अल हराम में निर्माण काम तेजी के साथ जारी है जो कि निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा।
सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम में जारी निर्माण काम के हवाले से हरम शरीफ संस्थान के मामलों का कहना है कि मस्जिद अल हराम में की जाने वाली तीसरी सऊदी विस्तारीकरण का करीब 90% निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है।
मौजूदा विस्तारीकरण चरण में मस्जिद अल हराम के छह मीनार शामिल हैं संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर इंजीनियर मोहम्मद बिन सुलेमान अल वगदानी का कहना था कि हरम शरीफ में निर्माण काम हमेशा के मुताबिक जारी है।
बादशाह अब्दुल अजीज दरवाजे पर निर्माण किए जाने वाले मीनारों का 8.5 प्रतिशत और जबकि इन मीनारों में संगमरमर और उनकी पॉलिश के हवाले से काम 98% तक पूरा हो चुका है।
इंजीनियर अल वगदानी के द्वारा बताया गया है कि बाब अल फतह के दोनों मीनार का 87.3 जबकि बाब अल उमरा के मीनारों का 92.1 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने बताया कि पिछले कोरोना के समय में जब लोगों का आना सीमित कर दिया गया था तब निर्माण काम में काफी ज्यादा सुविधा हुई थी और इसे बहुत ही तेजी के साथ पूरा कराया गया था।