Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में तीसरे सऊदी विस्तारीकरण का 90% निर्माण काम हुआ पूरा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 08T180450.094

सऊदी अरब में हरम शरीफ के मामलों की जनरल प्रेसिडेंसी की तरफ से बताया गया है कि मस्जिद अल हराम में निर्माण काम तेजी के साथ जारी है जो कि निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा।

1294686 2006353191

सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम में जारी निर्माण काम के हवाले से हरम शरीफ संस्थान के मामलों का कहना है कि मस्जिद अल हराम में की जाने वाली तीसरी सऊदी विस्तारीकरण का करीब 90% निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है।

Advertisement

harmain 3

मौजूदा विस्तारीकरण चरण में मस्जिद अल हराम के छह मीनार शामिल हैं संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर इंजीनियर मोहम्मद बिन सुलेमान अल वगदानी का कहना था कि हरम शरीफ में निर्माण काम हमेशा के मुताबिक जारी है।

harmain2

बादशाह अब्दुल अजीज दरवाजे पर निर्माण किए जाने वाले मीनारों का 8.5 प्रतिशत और जबकि इन मीनारों में संगमरमर और उनकी पॉलिश के हवाले से काम 98% तक पूरा हो चुका है।

 

Advertisement

इंजीनियर अल वगदानी के द्वारा बताया गया है कि बाब अल फतह के दोनों मीनार का 87.3 जबकि बाब अल उमरा के मीनारों का 92.1 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

 

उन्होंने बताया कि पिछले कोरोना के समय में जब लोगों का आना सीमित कर दिया गया था तब निर्माण काम में काफी ज्यादा सुविधा हुई थी और इसे बहुत ही तेजी के साथ पूरा कराया गया था।

Advertisement