Connect with us

Saudi Arab

तवाफ़ के लिए भी तवककलना और एतमरना से परमिट करना होगा हासिल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 08T175156.116

सऊदी अरब में स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के इंचार्ज ब्रिगेडियर मोहम्मद अल बसामी के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद अल हराम की पहली फ्लोर केवल तवाफ़ करने वालों के लिए आवंटित की जाएगी।

unnamed 1

केवल तवाफ़ के लिए मस्जिद अल हराम में आने वाले लोगों के लिए पहली मंजिल पर समय रात 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है और सुबह के 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक इसका समय रहेगा।

Advertisement

maxresdefault 2

उन्होंने बताया कि पहली मंजिल से तवाफ़ करने वाले लोगों को परमिट देने का मकसद लोगों को सुविधा प्रदान करना है। सऊदी अरब के अखबार 24 के मुताबिक ब्रिगेडियर मोहम्मद अल बसामी की तरफ से सऊदी टीवी अल अख़बरिया के साथ बातचीत करते हुए बताया गया कि केवल तवाफ़ के लिए आने वाले लोगों का शेड्यूल निर्धारित किया जा चुका है जो कि नमाज के वक्त के अलावा सुबह और रात के लिए है।

The different types of tawaf during Hajj

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस हफ्ते के आखिर तक तवककलना और एतमरना एप्लीकेशन पर तवाफ़ के लिए परमिट को जारी करने की सुविधा दी जाने लगेगी। केवल तवाफ़ के लिए मस्जिद अल हराम में आने वाले लोगों के लिए एप्लीकेशन पर समय भी निर्धारित किए जाएंगे ताकि तवाफ़ का परमिट हासिल करना आसान हो सके।

 

Advertisement

खयाल रहे कि मस्जिद अल हराम के मुताफ़ के आंगन में उमरा जायरीन के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश फिलहाल मना है। यहां पर अहराम पहने हुए ज़ायरीन ही प्रवेश कर सकते हैं जबकि वह लोग जो मस्जिद अल हराम में नमाज के लिए आते हैं उन्हें भी नमाज के लिए परमिट हासिल करना जरूरी है।

Advertisement