Connect with us

Saudi Arab

प्रवासियों के अनुबंध पर लगी नई पाबन्दी, कुछ करने से पहले यह जान ले

Facebook Ad 1200x628 px 32

सऊदी अरब में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा प्राइवेट संस्थानों और प्रवासी कर्मचारियों की नौकरी के अनुबंध का प्रमाणीकरण राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के जरिए से कराने की पाबंदी लगाई गई है।

labours

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के एक अधिकारी द्वारा बताया गया है कि ड्यूटी शुरू करने की तारीख से विदेशी कर्मचारी के अनुबंध नौकरी के प्रमाणीकरण कानूनी रूप से जरूरी है।

Advertisement

indian workers in the Gulf
उन्होंने बताया कि यह पाबंदी योगिता और कर्मचारी के अधिकार की सुरक्षा करता है और नौकरी का एक अच्छा माहौल प्रदान करने की वजह से इसे लगाया गया है। इसका एक बड़ा मकसद यह भी है कि प्रशंसकों के बीच में भेदभाव के दायरे को सीमित रखा जा सके और झगड़ा होने पर नौकरी के अनुबंध को अधिकारीक दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।

arunachal

मंत्रालय के अधिकारियों का कहना था अब से 3 महीने बाद सऊदी अरब के लेबर कोर्ट 2020 के शुरुआत पर विदेशी कर्मचारियों की नौकरी के अनुबंध को कागज़ी कॉपी को कुबूल नहीं करेगा।

 

उन्होंने बताया कि केवल की रजिस्ट्रेशन बाली कॉपी को बोल की जाएगी और नई पाबंदी के तहत बताया गया है कि प्राइवेट संस्थान की प्लेटफार्म पर नौकरी के अनुबंध का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Advertisement