सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि मस्जिद अल हराम में प्रवेश पाने के लिए कोरो’ना वै’क्सीन को लगवाना पर्याप्त नहीं होगा।
बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के द्वारा को’रोना वै’क्सीन के दोनों खुराक ले ली गई होंगी और इसके पास परमिट नहीं होगा
तो उसमें नमाज पढ़ने के लिए भी मस्जिद अल हराम में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा उस व्यक्ति को परमिट जारी कराना जरूरी होगा।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ज़ायरीन के द्वारा हज और उमरा मंत्रालय से सवाल करते हुए कहा गया था कि क्या परमिट के बगैर को’रोना वा’यरस की दोनों ख़ुराक़ लेने वाले व्यक्ति को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद अल हराम में जाने की इजाजत मिल सकेगी या फिर नहीं।
मंत्रालय के द्वारा संपर्क केंद्र द्वारा व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा गया कि सऊदी अरब के नागरिक
विदेशी प्रवासी और विजिट विजा होल्डर को केवल उसी स्थिति में मस्जिद अल हराम में जाने की इजाजत मिल सकेगी जबकि उनके पास ऐतमरना एप्लीकेशन से जारी किया गया नमाज या फिर उमरा का परमिट मौजूद होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि परमिट होल्डर के लिए तारीख और समय की पाबंदी रखना भी बेहद जरूरी है।