Connect with us

Saudi Arab

 मस्जिद अल हराम में प्रवेश के लिए को’रोना वै’क्सी’न की खुराक काफी नहीं होगी उसके साथ लेना पड़ेगा ये

Makkah Masjid Alharam

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि मस्जिद अल हराम में प्रवेश पाने के लिए कोरो’ना वै’क्सीन को लगवाना पर्याप्त नहीं होगा।

बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के द्वारा को’रोना वै’क्सीन के दोनों खुराक ले ली गई होंगी और इसके पास परमिट नहीं होगा

Advertisement

तो उसमें नमाज पढ़ने के लिए भी मस्जिद अल हराम में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा उस व्यक्ति को परमिट जारी कराना जरूरी होगा।

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ज़ायरीन के द्वारा हज और उमरा मंत्रालय से सवाल करते हुए कहा गया था कि क्या परमिट के बगैर को’रोना वा’यरस की दोनों ख़ुराक़ लेने वाले व्यक्ति को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद अल हराम में जाने की इजाजत मिल सकेगी या फिर नहीं।

1222806 490109991

मंत्रालय के द्वारा संपर्क केंद्र द्वारा व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा गया कि सऊदी अरब के नागरिक

Advertisement

विदेशी प्रवासी और विजिट विजा होल्डर को केवल उसी स्थिति में मस्जिद अल हराम में जाने की इजाजत मिल सकेगी जबकि उनके पास ऐतमरना एप्लीकेशन से जारी किया गया नमाज या फिर उमरा का परमिट मौजूद होगा।

Masjidul HaramAerialView cropped

उन्होंने यह भी बताया कि परमिट होल्डर के लिए तारीख और समय की पाबंदी रखना भी बेहद जरूरी है।

Advertisement