Connect with us

Saudi Arab

जारी हुआ आदेश कोई भी सऊदी का अब नहीं बनाएगा इसराइल से कोई भी सम्बन्ध ,

Facebook Ad 1200x628 px 2021 08 08T141514.836

सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान ने बताया कि इस्राइल वालो के साथ

“अनुबंध इब्राहिम” में शामिल होने का कोई इरादा नहीं बना है और ना ही उनके साथ किसी भी तरह का कोई रिश्ता कायम किया जाएगा।

Advertisement

अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि

Flag Pins Israel Saudi

सऊदी अरब की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है कि फिलिस्तीन की रियासत का क़याम मध्य पूर्व में अमन को हासिल करने का बेहतरीन रास्ता है।

विदेश मन्त्री शहज़ादा फैसल बिन फरहान ने बताया है कि फिलिस्तीन इस्राइल टकराव के टिकाऊ हल के

Advertisement

hajj

बगैर क्षेत्र में वास्तविक स्थिरता मुमकिन नहीं है फिलिस्तीन की स्थापना का कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि ईरान क्षेत्र के देश के साथ आतंकवादी मदद प्रदान करना और विमानों को खतरे में डालने की कोशिश को जारी रख रहा है।

Eazfr 7WkAAyFbS

अगर ईरान क्षेत्र के देश के साथ हमेशा की तरह बर्ताव करता है हौसियों को इसी तरह से सपोर्ट करता है

Advertisement

समूह को हथियार नहीं भेजता है। और परमाणु हथियारों की तैयारी में इस्तेमाल होने वाले प्रोग्राम को छोड़ देता तो फिर हम उनका स्वागत करेंगे।

Advertisement