Connect with us

Saudi Arab

असीर इलाके में बारिश की फुहारें, गहरे बादल पर्यटकों को आने पर कर देती है मजबूर

mountain cover with white clouds

सऊदी अरब के ज़्यादातर इलाकों में इन दिनों गर्मी की तैज लहर से स्थानीय नागरिक और यहां पर रहने वाले नागरिक परेशान हो चुके हैं

वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के इलाके में बारिश और बादल छाए हुए हैं

Advertisement

यहां पर कोहरे की धुंध छाई हुई है मौसम बेहद खुशगवार बना हुआ है पर्यटक और फोटोग्राफर लोग इसका आनंद उठा रहे हैं।

asir22
सरकारी न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक़ असीर का इलाका अगस्त में हल्की जलवायु होती है।

यहां पर तापमान 20 से 25 सेंटीग्रेड के बीच में है बारिश होती है तापमान गिरकर यहां पर 15 सेंटीग्रेड तक पहुंचाता है

asir 3

खासकर अल सौदा पर्यटन स्थल का मौसम बेहद खुशगवार है।

Advertisement

देश का कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां के लोग असीर का रुख नही करते हैं।

यहां ज्यादातर रिसॉर्ट और पब्लिक पार्क सैर के लिए आने वाले से भरे रहते हैं। सूरज के डूब जाते ही आसमान से बारिश की रिमझिम शुरू हो जाती है पर्यटक इस मन्ज़र से आनंद लेने के लिए पहले से ही तैयार होते हैं।

1189101 815014858
फोटोग्राफी के प्रशंसक अपने कैमरे का रुख पहाड़ी स्थलों और पर्यटन केंद्रों की तरफ कर लेते हैं।

फौरन ही वीडियो और फोटो ग्राफी करके इन ख़ास क्लिप्स को सोशल मीडिया पर डालते हैं, और जब सोशल मीडिया पर लोग इन तस्बीरों को देखते हैं

Advertisement

तो अन्य पर्यटक भी यहाँ पर आने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

Advertisement