सऊदी अरब के ज़्यादातर इलाकों में इन दिनों गर्मी की तैज लहर से स्थानीय नागरिक और यहां पर रहने वाले नागरिक परेशान हो चुके हैं
वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के इलाके में बारिश और बादल छाए हुए हैं
यहां पर कोहरे की धुंध छाई हुई है मौसम बेहद खुशगवार बना हुआ है पर्यटक और फोटोग्राफर लोग इसका आनंद उठा रहे हैं।
सरकारी न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक़ असीर का इलाका अगस्त में हल्की जलवायु होती है।
यहां पर तापमान 20 से 25 सेंटीग्रेड के बीच में है बारिश होती है तापमान गिरकर यहां पर 15 सेंटीग्रेड तक पहुंचाता है
खासकर अल सौदा पर्यटन स्थल का मौसम बेहद खुशगवार है।
देश का कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां के लोग असीर का रुख नही करते हैं।
यहां ज्यादातर रिसॉर्ट और पब्लिक पार्क सैर के लिए आने वाले से भरे रहते हैं। सूरज के डूब जाते ही आसमान से बारिश की रिमझिम शुरू हो जाती है पर्यटक इस मन्ज़र से आनंद लेने के लिए पहले से ही तैयार होते हैं।
फोटोग्राफी के प्रशंसक अपने कैमरे का रुख पहाड़ी स्थलों और पर्यटन केंद्रों की तरफ कर लेते हैं।
फौरन ही वीडियो और फोटो ग्राफी करके इन ख़ास क्लिप्स को सोशल मीडिया पर डालते हैं, और जब सोशल मीडिया पर लोग इन तस्बीरों को देखते हैं
तो अन्य पर्यटक भी यहाँ पर आने के लिए मजबूर हो जाते हैं।