Connect with us

Saudi Arab

शॉपिंग मॉल में घूम कर मुस्लिम व्यक्ति ने कोबिद फैलाने की कोशिश की, सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर भी डाला

Facebook Ad 1200x628 px 2021 08 08T145239.596

हाइल पुलिस के द्वारा शॉपिंग मॉल में घूमने फिरने वाले को’रो’ना के मरीज़ को गि’रफ्तार कर लिया है।

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक संबंधित व्यक्ति ने को’रो’ना म’हा’मा’री से पीड़ित होने के बावजूद शॉपिंग मॉल में

Advertisement

घूमने फिरने की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

Advertisement

हाइल इलाके पुलिस के प्रवक्ता कैप्टन तारिक अल नेसार ने बताया कि “वीडियो वायरल होने के बाद दो लोगों को गि’रफ्तार कर लिया गया है।

उनमें से एक व्यक्ति को’रो’ना का शि’कार हो चुका था जबकि दूसरा उसका साथी था

जिसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक दोनों से पूछताछ जारी है।

Advertisement

sanitization in malls 1591629851

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक दोनों सऊदी नागरिक हैं और अपने उम्र के तीसरे दशक में हैं।

इन लोगों से तफ्तीश की जा रही है पुलिस प्रवक्ता से उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति ने आइसोलेशन का उल्लंघन करते हुए दूसरे लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया था

और उसने जानबूझकर को’रो’ना वाय’र’स को फैलाने की कोशिश की थी उसने इस काम को फ़ख्र के साथ किया था।

Advertisement

वीडियो को जारी करते हुए उन्होंने गर्व जताया था।

pic 2

प्रवक्ता ने बताया कि आइ’सोलेशन का उल्लंघन औऱ लोगों में वा’यर’स फैलाने पर सम्बंधित व्यक्ति को एक से 5 साल के लिए कैद औऱ 5 लाख रियाल का जुर्माना हो सकता है।

Advertisement