हाइल पुलिस के द्वारा शॉपिंग मॉल में घूमने फिरने वाले को’रो’ना के मरीज़ को गि’रफ्तार कर लिया है।
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक संबंधित व्यक्ति ने को’रो’ना म’हा’मा’री से पीड़ित होने के बावजूद शॉपिंग मॉल में
घूमने फिरने की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
हाइल इलाके पुलिस के प्रवक्ता कैप्टन तारिक अल नेसार ने बताया कि “वीडियो वायरल होने के बाद दो लोगों को गि’रफ्तार कर लिया गया है।
उनमें से एक व्यक्ति को’रो’ना का शि’कार हो चुका था जबकि दूसरा उसका साथी था
जिसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक दोनों से पूछताछ जारी है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक दोनों सऊदी नागरिक हैं और अपने उम्र के तीसरे दशक में हैं।
इन लोगों से तफ्तीश की जा रही है पुलिस प्रवक्ता से उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति ने आइसोलेशन का उल्लंघन करते हुए दूसरे लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया था
और उसने जानबूझकर को’रो’ना वाय’र’स को फैलाने की कोशिश की थी उसने इस काम को फ़ख्र के साथ किया था।
वीडियो को जारी करते हुए उन्होंने गर्व जताया था।
प्रवक्ता ने बताया कि आइ’सोलेशन का उल्लंघन औऱ लोगों में वा’यर’स फैलाने पर सम्बंधित व्यक्ति को एक से 5 साल के लिए कैद औऱ 5 लाख रियाल का जुर्माना हो सकता है।