त्वककलना एप्लिकेशन मैनेजमेंट ने बताया कि को’रो’ना वै’क्सि’न से छूट वाले लोगों को वैसा ही दर्जा मिलेगा जैसा कि वै’क्सि’न लगवाने वालों के साथ होता है।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा इस बात का विवरण पेश किया गया है
कि जिन लोगों कोरोना की छूट दी गई है त्वककलना एप्लीकेशन में उनका यही स्टेटस दिखाया जाएगा।
जिन लोगों को छूट दी गई हैं वह गूगल प्ले और आईएस पर जाकर एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हैं फिर उनको स्टेटस दिखने लगेगा।
मंत्रालय ने बताया कि छूट के लिए स्टेटस के अधिकारी लोग वैक्सीन लगावाने वालों की तरह ही यात्रा कर सकते हैं।
और सरकारी संस्थानों और इसके अलावा प्राइवेट संस्थानों में भी यह लोग आसानी से जा सकते हैं।
याद रहे कि कुछ लोगों को शारीरिक फिटनेस या फिर किसी बीमारी की वजह
से उन लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना वायरस से छूट दे दी जाती है।