Connect with us

Saudi Arab

तंबाकू का सेवन करने की वजह से हर हफ्ते 92 लोगों की मौत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T170522.340

सऊदी अरब में हर हफ्ते करीब 92 लोग तंबाकू का सेवन करने की वजह से मर जाते हैं सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ आंकड़ों को जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह आंकड़े सऊदी अरब के मक्का मुकर्रमा में किंग अब्दुल्लाह मेडिकल सिटी और स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से जारी किए गए हैं।

1820eefc 63e3 11e8 b5ac da6b7874835f

सर्वे की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में तंबाकू का सेवन करने की वजह से होने वाली मौत में हर हफ्ते मर्दों की संख्या करीब 71 होती हैं जबकि इसमें महिलाओं की संख्या 21 है जारी किए गए रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस लिहाज से सऊदी अरब में सालाना तौर पर करीब 5000 लोग तंबाकू का सेवन करने की वजह से मर जाते हैं।

Advertisement

32dbbe70 63e3 11e8 b5ac da6b7874835f

ख्याल रहे कि सऊदी अरब में तंबाकू का सेवन करने के विरोध करने के लिए काफी कोशिश हैं की जा रही हैं जिसके तहत कई तरह के कानून भी लागू किए गए हैं दुकानों में 18 साल से कम उम्र के लोग सिगरेट नहीं भेज सकते हैं ठीक इसी तरह से सिगरेट की कीमत में कई गुना ज्यादा वृद्धि कर दी गई है। ताकि महंगा हो जाने के जैसे इसके यूजर्स की तादाद कम हो सके।

man smoking
सऊदी अरब में सार्वजनिक स्थानों के अलावा सभी सरकारी विभागों में तंबाकू का सेवन करना मना हो चुका है सार्वजनिक स्थानों में सिगरेट पीने पर भारी जुर्माना लगा दिया जाएगा।

Advertisement