सऊदी अरब में न्याय मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि 1 साल के दौरान नाजिस एप्लीकेशन से करीब 20 लाख से भी ज्यादा सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले सभी विदेशी प्रवासियों ने लाभ उठाया है।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के न्याय मंत्रालय के द्वारा अपने बयान में कहा गया है कि नाजिस एप्लीकेशन के जरिए से सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले लोगों में वह लोग थे जो कि अपने मुकदमे को या अचल संपत्ति के बारे में सूचना हासिल कर रहे थे। उनमें अदालत से तारीख लेने वाले लोग और बिल के बारे में पूछताछ करने वाले लोग शामिल थे।
प्रमाणन सेवा के लिए भी फायदा उठाया गया है। नजीज़ एप्लीकेशन में बहुत सारी खुबीयां पाई गई हैं संबंधित सेवा को हासिल करने के लिए नाजिश एप्लीकेशन पर एक बार रजिस्ट्रेशन कराना काफी होता है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी काम आसानी से अंजाम दिए जा सकते हैं स्थानीय नागरिक हो या फिर विदेशी प्रवासी या फिर कोई निवेशक हो उन्हें नाजिस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने की स्थिति में न्याय मंत्रालय के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।
न्याय मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि नाजिस एप्लीकेशन के जरिए से 58 अदालती सुविधा प्रदान की जा रही है। इसमे सबसे महत्वपूर्ण मुकदमे की करवाई और खुद मुकदमे के बारे में घर बैठे जानकारी हासिल की जा सकती है इसके अलावा अचल संपत्ति और वकालतनामा के सारे काम घर पर बैठे अंजाम दिए जाते हैं।