Connect with us

Saudi Arab

नजीज़ एप्लीकेशन से 20 लाख से ज्यादा विदेशी प्रवासियों ने उठाया फायदा, क्या है यह सेवा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T172404.972

सऊदी अरब में न्याय मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि 1 साल के दौरान नाजिस एप्लीकेशन से करीब 20 लाख से भी ज्यादा सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले सभी विदेशी प्रवासियों ने लाभ उठाया है।

ezgif.com gif maker 2021 12 07T171953.665

 

Advertisement

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के न्याय मंत्रालय के द्वारा अपने बयान में कहा गया है कि नाजिस एप्लीकेशन के जरिए से सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले लोगों में वह लोग थे जो कि अपने मुकदमे को या अचल संपत्ति के बारे में सूचना हासिल कर रहे थे। उनमें अदालत से तारीख लेने वाले लोग और बिल के बारे में पूछताछ करने वाले लोग शामिल थे।

ezgif.com gif maker 2021 12 07T171712.930
प्रमाणन सेवा के लिए भी फायदा उठाया गया है। नजीज़ एप्लीकेशन में बहुत सारी खुबीयां पाई गई हैं संबंधित सेवा को हासिल करने के लिए नाजिश एप्लीकेशन पर एक बार रजिस्ट्रेशन कराना काफी होता है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी काम आसानी से अंजाम दिए जा सकते हैं स्थानीय नागरिक हो या फिर विदेशी प्रवासी या फिर कोई निवेशक हो उन्हें नाजिस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने की स्थिति में न्याय मंत्रालय के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।

180426104153PEJY

 

न्याय मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि नाजिस एप्लीकेशन के जरिए से 58 अदालती सुविधा प्रदान की जा रही है। इसमे सबसे महत्वपूर्ण मुकदमे की करवाई और खुद मुकदमे के बारे में घर बैठे जानकारी हासिल की जा सकती है इसके अलावा अचल संपत्ति और वकालतनामा के सारे काम घर पर बैठे अंजाम दिए जाते हैं।

Advertisement