Connect with us

Saudi Arab

बाहरी देशों से आने वाले उमरा जायरीन के लिए बने नए सख्त नियम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T174128.447

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा विदेशों से आने वाले उमरा जायरीन की उम्र की सीमा निर्धारित कर दी गई है आने वाले उमरा ज़ायरीन अपने देश में मौजूद लाइसेंस ट्रैवल कंपनियों के जरिए पैकेज को हासिल कर सकते हैं।

1287951 1414491298

अरबी पत्रिका ओकाज़ के खबरों के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि विदेशों से केवल 18 से 50 साल की उम्र तक के जायरीन को ही उमरा और मस्जिद अल हराम में नमाज अदा करने का परमिट जारी किया जाएगा।

Advertisement

2134841 655757254

हज और उमरा मंत्रालय का इस संबंध में आगे कहना है कि जो लोग विदेशों से उमरा वीजा हासिल करना चाहते हैं वह अपने देश में लाइसेंस वाले ट्रैवलिंग एजेंसी के साथ संपर्क कर सकते हैं जो कि किसी सऊदी उमरा कंपनी के साथ जुड़ा हुआ हो।

dr latifa al shehlan

ख्याल रहे कि हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा हाल ही में विदेशों से पहुंचने वाले उमरा जायरीन के लिए नमाज और उमरा के परमिट के संबंध में एतमरना एप्लीकेशन और तवककलना एप्लीकेशन की सुविधा का ऐलान किया था।

istockphoto 1248308148 612x612 1

 

मंत्रालय के द्वारा इस बात की ओर संकेत किया गया था कि बाहर से आने वाले उमरा ज़ायरीन कदूम प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन और सऊदी अरब पहुंचने के बाद उमरा और जियारत के लिए मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी में नमाज के परमिट को जारी करा सकते हैं।

Advertisement