गृह मंत्रालय के द्वारा नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासीयों को खबरदार करते हुए कहा गया है कि मास्क ना पहनने का उल्लंघन करने पर एक हज़ार रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि उल्लंघन के दोहराए जाने पर जुर्माना एक लाख़ रियाल तक कर दिया जाएगा।
आंतरिक मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि अपनी और दूसरों की सलामती के लिए हमेशा मास्क लगाकर रखना जरूरी हो चुका है। खयाल रहे कि मंत्रालय द्वारा मंगलवार के दिन जारी किए गए ऐलान में कहा गया था कि गुरुवार के दिन से सभी बंद और खुली जगहों पर मास्क को लगाना और समाज दूरी की पाबंदी करना फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
मंत्रालय के फैसले पर अमल करते हुए हरम शरीफ़ के साथ सभी वाणिज्यिक संस्थानों में मास्क और सामाजिक दूरी की पाबंदी करने पर शुरू कर दिया गया है।