Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में मास्क और सोशल डिस्टेनसिंग हुई अनिवार्य

1330586 130231834

सऊदी अरब में गुरुवार के दिन से मास्क और सामाजिक दूरी की पाबन्दी को लागू कर दिया गया है। सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा सामाजिक दूरी को अनिवार्य कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि खुली जगह और बंद जगहों के अलावा सभी सोशल एक्टिविस्ट में मास्क और सामाजिक दूरी की पाबंदी करना अनिवार्य है।

आंतरिक मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि इस फैसले को 30 दिसंबर गुरुवार के दिन सुबह के वक्त 7:00 बजे से लागू कर दिया जाएगा।

Stock Saudi airport 17a19a54551 medium

 

Advertisement

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा ऐलान जारी किया गया था जिसमें यह कहा गया था कि संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों की तरफ से हासिल होने वाले रिपोर्ट में देश में कोरो नावा यरस और इसके साथ ही उसकी लहर की ताजा स्थिति का अंदाजा किया जा सकता है।

e54eace2 3eef 421f b494

इस आधार पर सरकार के द्वारा नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेसी प्रवासियों की सुरक्षा और सलामती को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हुए नए फैसले किए गए हैं।

2861836 1110218949
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि यह फैसला किया गया है कि सभी खुले हुए स्थानों और बन्द जगहों के अलावा सभी गतिविधियों और सामाजिक समारोह में मास्क लगाना और सामाजिक दूरी को बनाए रखना जरूरी है।

Advertisement