सऊदी अरब में गुरुवार के दिन से मास्क और सामाजिक दूरी की पाबन्दी को लागू कर दिया गया है। सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा सामाजिक दूरी को अनिवार्य कर दिया गया है।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि खुली जगह और बंद जगहों के अलावा सभी सोशल एक्टिविस्ट में मास्क और सामाजिक दूरी की पाबंदी करना अनिवार्य है।
आंतरिक मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि इस फैसले को 30 दिसंबर गुरुवार के दिन सुबह के वक्त 7:00 बजे से लागू कर दिया जाएगा।
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा ऐलान जारी किया गया था जिसमें यह कहा गया था कि संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों की तरफ से हासिल होने वाले रिपोर्ट में देश में कोरो नावा यरस और इसके साथ ही उसकी लहर की ताजा स्थिति का अंदाजा किया जा सकता है।
इस आधार पर सरकार के द्वारा नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेसी प्रवासियों की सुरक्षा और सलामती को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हुए नए फैसले किए गए हैं।
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि यह फैसला किया गया है कि सभी खुले हुए स्थानों और बन्द जगहों के अलावा सभी गतिविधियों और सामाजिक समारोह में मास्क लगाना और सामाजिक दूरी को बनाए रखना जरूरी है।