Connect with us

Saudi Arab

जब नजरान यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री प्रोफेसर को मिली सऊदी नागरिकता

1330331 991460787

हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा हाल ही में अनुभव और कुशलता रखने वाले लोगों को सऊदी अरब में नागरिकता देकर उन्हें सम्मान दिया गया है इनमें नजरान यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ अहमद उम्र भी शामिल हुए हैं।

उन्होंने नागरिकता मिलने के बाद किंग सलमान और सऊदी के कॉन्फ्रेंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान का दिल से शुक्रिया अदा किया है।

Advertisement

1330326 1611504453

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ उमर ने बताया कि सऊदी अरब की नागरिकता मिलना एक ऐसा सम्मान है जिस पर वह अपनी पूरी जिंदगी फ़ख़्र महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पहले भी प्यारे देश सऊदी अरब से दिल से मोहब्बत करते थे

और उन्हें इससे लगाव था और अब उन्हें देश से और भी ज्यादा मोहब्बत हो गई है उन्होंने कहा कि वह इस देश के लिए हमेशा वफादार रहेंगे।

 

Advertisement

नजरान यूनिवर्सिटी के प्रमुख डॉ अब्दुल रहमान अल खज़ीरि ने डॉक्टर अहमद को शाही सम्मान मिलने पर उन्हें मुबारकबाद पेश की। उन्होंने सऊदी नागरिकता दिए जाने पर नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया और ध्यान दिलाया कि आगे भी नजरान यूनिवर्सिटी में अपनी सेवाओं को इसी तरह से अंजाम देते रहेंगे

 

बता दें कि डॉक्टर अहमद उमर केमिस्ट्री में शोधकर्ता और किताब के लेखक भी हैं। जिनमें उनका एक शोध है “सेमी कंडक्टर नैनो टेक्नोलॉजी का इनसाइक्लोपीडिया” 7 पन्ने पर आधारित है।

Advertisement