मनोरंजन विभाग के द्वारा रियाद सीजन के जाने-माने प्रोग्राम ओएसएस जो कि प्रोग्राम के मुताबिक आज रात को ही होने वाला था को पोस्टपोन कर दिया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद सीजन में ओएसएस ज़ोन के अकाउंट पर सूचना मिली है कि यह प्रोग्राम मौसम की खराबी की वजह से ही पोस्टपोन किया जा रहा है।
प्रशंसकों की सुरक्षा सलामती और उनके कंफर्ट को देखते हुए पोस्तपोन किया जा रहा है और नई तारीख का भी ऐलान बाद में कर दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ रियाद सीजन के द्वारा ट्विटर अकाउंट पर मौसम की खराबी की वजह से रियाद सफारी को बंद किया जा रहा है जिसे कि गुरुवार के दिन दोबारा से खोल दिया जाएगा।
वहीँ दूसरी तरफ से जारी किए जाने वाले बयान में कहा गया है कि पुराने गांव को भी बंद कर दिया गया है। मौसम की खराबी इसकी असल वजह बताई जा रही है। जैसे ही मौसम पहले से बेहतर हो जाएगा कर यतुल ज़मान ज़ोन को दोबारा से बाहल कर दिया जाएगा
खयाल रहे कि रियाद सीजन 2 की शुरुआत 20 अक्टूबर को की गई थी। जिसमें करया ज़मान के मनोरंजन प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। रियाद सीजन में कर अतुल जमानिया का कस्बा के शीर्षक से एक जगह बनाई गई है
जहां देश के दौर की अकाशी पेश की गई है। मौसम की खराबी के बारे में करिया जमान की गतिविधियों को भी अस्थाई तौर पर रोका गया है।