Connect with us

Saudi Arab

सऊदी ने दुनियाभर के लोगों के लिए रखी सबसे पहली बाज़ इंटरनेशनल नीलामी,करोड़ो के बिके एक- एक बाज

Facebook 2021 08 05T204532.018

सऊदी अरब में फॉल्कन क्लब 5 अगस्त 2021 से इंटरनेशनल फ़ाल्कन नीलामी की शुरुआत कर दी गई है।

उत्तरी रियाद के मलहम स्थान पर इस सिलसिले को 5 सितंबर तक जारी रखा जाएगा।

Advertisement

सऊदी अरब के फाल्कन क्लब के प्रवक्ता वलीद तावील के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया कि इंटरनेशनल फॉल्कन नीलामी अपने तरह की पहली नीलामी होगी।

1441371 314930965

दुनिया भर में मौजूद आज के प्रशंसक हवाले से सऊदी अरब की तरफ रुख करेंगे

जहां-जहां भी बाज के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे आगे बढ़ाने की मुहिम चल रही है उन सब को नीलामी में हिस्सा लेने के लिए दावत दी गई है।saudi falcons

वलीद तावील के द्वारा बताया गया कि इंटरनेशनल फाल्कन नीलामी में फाल्कन के प्रशंसकों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी।65175

बताया जा रहा है कि इस नीलामी में बेहद दुर्लभ और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के अवार्ड जीत चुके फाल्कन को नीलामी के लिए लाया जाएगा।

Advertisement

1186986 1449568656

याद रहे कि सऊदी अरब के फाल्कन क्लब के द्वारा पहले भी इस तरह का आयोजन किया जा चुका है

जब अक्टूबर 2020 के दौरान खासतौर से फॉल्कन के लिए प्रोग्राम आयोजित किया गया था।

प्रोग्राम आयोजित करके खास फॉल्कन की नीलामी की गई थी जो कि बेहद कामयाब साबित हो चुकी है

Advertisement