Connect with us

Saudi Arab

सऊदी फ़ूड एण्ड ड्र’ग अथॉरिटी की जाँच में लाखों का लगा जुर्माना, खाने पीने की चीज़ो से हो रहा था खिलवाड़

Saudi Among Top Food Wasting Countries

सऊदी अरब के फूड एंड ड्र’ग अथॉरिटी के द्वारा इस साल की दूसरी तिमाही के दौरान देशभर के अंदर करीब 660 संस्थानों पर जांच कार्रवाई की गई है

और लाखो रियाल का जुर्माना लगाया गया है। विभिन्न संस्थानों को सील किया गया है

Advertisement

जबकि कुछ संस्थानों के लाइसेंस को रद्द करा दिया गया है।

1065111 578980564

ओकाज़ अखबार की खबरो के मुताबिक सऊदी अरब के फ़ूड एन्ड ड्र’ग अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है

कि फ़ूड एजेंसी साफ सफाई की गुणवत्ता और खाने-पीने की सामग्री के लिए निर्धारित किए गए स्टैंडर्ड की पाबंदी भी नहीं कर रहे थे1210176 1648725471

उनमें से कुछ संस्थान वह भी थे जो कि लाइसेंस को हासिल किए बगैर अपने कारोबार को चला रहे थे।

Advertisement

एसएफडीए के कानून के मुताबिक इस प्रकार के उल्लंघन पर 10 लाख रियाल तक का जुर्माना लगाया जाता है।

1187166 316553507

जबकि ऐसे संस्थानों को 180 दिन तक के लिए कारोबार से निलंबित कर दिया जाता है

या फिर लाइसेंस को रद्द कर दिया जाता है या 1 साल तक के लिए भी निलंबित किया जाता है।

Advertisement

संस्थानों का कहना है कि जांच अभियान के दौरान करीब 232 गोदाम और दवा बनाने की कंपनी की ऐसे संस्थान रिकॉर्ड में आए हैं

जो कि निर्धारित नियमों का पालन नहीं कर रही थी।

इस प्रकार के उल्लंघन पर 50 लाख रियाल तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Advertisement

जबकि उल्लंघन से जुड़े फार्मेसी को 180 दिन तक के लिए सील किया जा सकता है। या फिर उनके लाइसेंस को भी रद्द कराया जा सकता है।

Advertisement