वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के फैलाव की वजह से तकरीबन 18 महीने के लंबे समय के बाद राजधानी रियाद सार्वजनिक मनोरंजन के लिए रियाज सीजन 2 समारोह को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है।
अरब न्यूज़ की खास रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में सऊदी अरब में जनता के मनोरंजन की खातिर समारोह के खास सीजन प्रोग्राम आयोजित कराए गए थे जो कि देश के विभिन्न शहरों में आयोजित हुए थे।
विशेष सीजन प्रोग्राम में मार्च के महीने में अल शिरकीया सीजन इसके बाद फिर जून में जद्दा सीजन अक्टूबर में रियाद सीजन आयोजित किया गया था।
देश के अंदर सालाना सेशन के दूसरे सेशन के सभी प्रोग्रामों को साल 2020 की शुरुआत में ही कोरोनावायरस के फैलाव की वजह से छोड़ना पड़ा था। इसके बाद करोना महमरी के वैक्सीनेशन के लिए की जाने वाली कोशिशों के साथ ही सऊदी अरब में पहले के मुताबिक जिंदगी फिर से बहाल होना शुरू हो चुकी है।
ताजा स्थिति को देखते हुए यह ऐलान किया गया है कि आने वाले कुछ महीने के तक राजधानी रियाद में इस साल का सबसे बड़ा इवेंट आयोजित कराया जाने वाला है। इवेंट के लिए निर्धारित तिथि के साथ संपूर्ण विवरण का सामने आना अभी बाकी है उम्मीद की जा रही है कि रियाद सीजन 2 के उद्घाटन समारोह पहले से बहुत ज्यादा बेहतर किए जाएंगे।