Connect with us

Saudi Arab

तेल के बाद अब सऊदी गैस के ज़रिए कमाएगी अरबों डॉलर, जल्द निकलेगी रोज़गार भर्ती

Facebook Ad 1200x628 px 22

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया है कि सऊदी अरामको अपने गैस पाइप लाइनों के जरिए से प्रमुख शेयरों के बिक्री से कम से कम 17 अरब डॉलर इकट्ठा करने की कोशिश में लगी हुई है।

download

सूत्रों ने बताया कि इस अनुबंध में करीब 35 लाख़ की इक्विटी शामिल की जा सकती है बची हुई रकम बैंक के कर्ज के लिए दे दी जाएगी जबकि एक और सूत्र के द्वारा यह बताया गया कि लेन देन एक अरब डॉलर से ज्यादा का किया जा सकता है।

Advertisement

thumbs b c dae4c24f7bb4a96ad7ce2de8916f2fce

इस अनुबंध की जानकारी रखने वाले एक सोर्स के द्वारा इस बात का विवरण दिया गया है कि गैस का सौदा ज्यादा आमदनी को कैसे पैदा कर सकता है। उन्होंने बताया कि गैस का यह अनुबंध सऊदी अरब के गैस के इस्तेमाल और इसकी खपत कि लंबी अवधि के बिंदुओं से संबंधित है।

अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी की गैस पाइपलाइन के ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर पाटनर ब्रुकफील्ड सिंगापुर के जीआईसी यूरोपियन गैस इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक और सनाम के ऑपरेटर के कंसोर्सियम के द्वारा खरीदे गए थे।

2021 03 21T133945Z 847936173 RC2PFM9RIMPT RTRMADP 3 CHINA FORUM SAUDI ARAMCO e1616353197659

रॉयटर की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक अरामको के द्वारा फौरन ही कोई जवाब नहीं भेजा गया जबकि कई दूसरी कंपनियों के तरफ से भी इस बारे में कोई नहीं जवाब नहीं दिया गया है।

Advertisement