Connect with us

Saudi Arab

माशाअल्लाह, मस्जिद-ए-नबवी में 12 साल तक के बच्चों को जाने और उमरा की मिली इजाजत

Facebook Ad 1200x628 px 25

खबरें मिली है कि मस्जिद अल हराम के बाद अब मस्जिद-ए-नबवी में भी 12 साल से ऊपर के बच्चों को प्रवेश करने के लिए इजाजत दे दी गई है।

1202961 177883741

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक़ मस्जिद-ए-नबवी प्रशासन की तरफ से जारी की गई तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है की बच्चे भी मस्जिद-ए-नबवी के अंदर मौजूद है।

Advertisement

islamic 12
मस्जिद-ए-नबवी में प्रवेश पाने की इजाजत मिलने पर लोग बहुत ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन के द्वारा कहा गया है सरकार ने कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लेने वाले 12 से लेकर 18 साल तक के बच्चों को मस्जिद-ए-नबवी के अंदर प्रवेश करने और नमाज पढ़ने की इजाजत दे दी है।

2511223253 ecc9110fa5 b

हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि सऊदी में 12 से लेकर 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन कि 2 की खुराक लेने के शर्त पर उमरा करने की इजाजत दे दी गई है।

c1e168008f31a25ddde42fba0aee2c74

याद रहे कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 30 जून को 12 से लेकर 18 साल तक की उम्र के बच्चों को कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सिन की खुराक देने की शुरुआत की गई थी।

Advertisement