सऊदी अरब में पासपोर्ट विभाग के द्वारा सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है
कि वह ऐबशार और मुकीम गेट के जरिए से डाक डेटा को जल्दी से जल्दी अपडेट कर ले डाक की सूचनाओं का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के द्वारा ट्विटर के अपने सरकारी अकाउंट के जरिए से बयान
में स्थानीय नागरिक और विदेशी प्रवासी से कहा गया है कि मुकीम गेट और
ऐबशार सिस्टम में रजिस्टर की गई डाक जानकारी को जितनी जल्दी हो सके अपडेट कर लिया जाना चाहिए।
पासपोर्ट विभाग के द्वारा अपने बयान में बताया गया है कि यहां पर रहने वाले विदेशी आप्रवासी और सऊदी नागरिकों से जुड़े दस्तावेज और सूचना मिलने में सुविधा हो सकेगी।
उनके दिए गए बयान के मुताबिक जानकारी अपडेट हो जाने से आपको अपने घर बैठे बैठे पासपोर्ट विभाग से अपनी और अपने परिवार से जुड़ी हुई जरूरी सूचनाएं मिलती रहेंगी इसलिए इसे अपडेट किया जाना बेहद जरूरी है।