Connect with us

Saudi Arab

सऊदी की पहली महिला महिला गाड़ी चालक दानिया ने हंगरी क्रॉस कैंडी वर्ल्ड कप में दुनिया को दिखाया अपना जलवा

1198001 556825216

सऊदी अरब की दानिया अकील ने हंगरी में होने वाले क्रॉस कंट्री रैली वर्ल्ड कप के छठे राउंड के दौरान टी थ्री

ग्रुप में दूसरी पोजीशन हासिल कर ली है।

Advertisement

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक दानिया अकील सऊदी अरब की वह पहला महिला है

1198006 1933860691

 

जिन्होंने यूरोप में आयोजित होने वाले cross-country रैली में भागीदारी की है।

Advertisement

उन्होंने 88.3 किलोमीटर की रेस में दूसरी पोजीशन हासिल करके एक रिकॉर्ड बना लिया है।

दानिया अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही है क्रॉस कंट्री रैली 861 किलोमीटर के लिए आयोजित की गई थी

उसमें 682 किलोमीटर का विशेष चरण रखा गया था।

Advertisement

क्रॉस कंट्री रैली विभिन्न देशों के 20 गाड़ी चालक शामिल हुए थे उनमें से कई का संबंध सऊदी अरब से था जैसे कि यासिर बिन साइदान, यज़ीद अल राजी,

ऒर सालेह अल सैफ, के नाम लिए जा सकते हैं इसके अलावा हाशिम अल तविजरी, फैसल अल सविह, साइकिल सवार के तौर पर शामिल हुए थे।

 

Advertisement

दानिया ने रिपोर्टर के साथ बात करते हुए बताया कि मुझे इस रेस में दूसरी पोजीशन हासिल हुई है

12 car 1

मैं इस वक्त बेहद खुशी और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं एक-एक करके पॉइंट्स को जोड़ना इसमें बढ़ोतरी हासिल करना काफी अच्छा एक्सपीरियंस साबित हुआ है।

Advertisement