सऊदी अरब की दानिया अकील ने हंगरी में होने वाले क्रॉस कंट्री रैली वर्ल्ड कप के छठे राउंड के दौरान टी थ्री
ग्रुप में दूसरी पोजीशन हासिल कर ली है।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक दानिया अकील सऊदी अरब की वह पहला महिला है
जिन्होंने यूरोप में आयोजित होने वाले cross-country रैली में भागीदारी की है।
उन्होंने 88.3 किलोमीटर की रेस में दूसरी पोजीशन हासिल करके एक रिकॉर्ड बना लिया है।
दानिया अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही है क्रॉस कंट्री रैली 861 किलोमीटर के लिए आयोजित की गई थी
उसमें 682 किलोमीटर का विशेष चरण रखा गया था।
क्रॉस कंट्री रैली विभिन्न देशों के 20 गाड़ी चालक शामिल हुए थे उनमें से कई का संबंध सऊदी अरब से था जैसे कि यासिर बिन साइदान, यज़ीद अल राजी,
ऒर सालेह अल सैफ, के नाम लिए जा सकते हैं इसके अलावा हाशिम अल तविजरी, फैसल अल सविह, साइकिल सवार के तौर पर शामिल हुए थे।
दानिया ने रिपोर्टर के साथ बात करते हुए बताया कि मुझे इस रेस में दूसरी पोजीशन हासिल हुई है
मैं इस वक्त बेहद खुशी और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं एक-एक करके पॉइंट्स को जोड़ना इसमें बढ़ोतरी हासिल करना काफी अच्छा एक्सपीरियंस साबित हुआ है।