उभरते हुए टैलेंट की कला को बेचने वाले दुनिया का पहला ऑनलाइन आर्ट नीलामी घर आक आर्ट सऊदी अरब के नौजवान आर्टिस्ट के डिजिटल आर्ट को बेचने की योजना तैयार कर रहे हैं।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम सऊदी अरब के कम्युनिकेशन कंसलटेंसी नेट अरबिया के संस्थापक मरियम मोसाले की योजना का हिस्सा है
जिसके तहत वह सऊदी अरब के नौजवान आर्टिस्ट को प्रचार करने के मौके प्रदान करा सके ताकि वह अपने कलाकृतियों को आसानी से बेच सकें।
मरियम मोसाले ने बताया कि स्थानीय नौजवानों को इंटरनेशनल ब्राण्ड और कंपनियों के साथ जोड़ना चाहते हैं
ताकि बहुत सही तरीके से सऊदी अरब को चित्रित और प्रदर्शित कर सकें।
उनका कहना था कि मेरा मकसद नौजवानों को आजादी दिलाना है ताकि वह खुद अपनी कहानी को आसानी से बयान कर सकें।
यह आधुनिक सऊदी अरब के बदलते हुए कलचरल लैंडस्केप के लिए बेहद जरूरी है उन्होंने बताया कि अतीत में सऊदी आर्ट, कलर, नक्काशी इस्लामिक कैलीग्राफी पर आधारित था
इसे सिर्फ और सिर्फ एक शौक के तौर पर लिया जाता था पहले यह कमाइ का स्रोत नहीं होता था।
अभी तक इसे आमदनी का जरिया नहीं बनाया गया है वर्तमान सालों में सऊदी आर्ट के समर्थन में काफी बढ़ावा मिला है
इसीलिए हम इस महीने उन सऊदी आर्टिस्ट आक आर्ट में स्वागत कर रहे हैं