पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हराम में सुनने में असमर्थ लोगो के लिए ख़ास तौर से जमे के ख़ुत्बे का आयोजन किया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा सुनने में असमर्थ लोगों के लिए बादशाह फहद
वाले विस्तृत हिस्से में एक विशेष जगह को आरक्षित कर दिया गया है जहां पर यह लोग जुमे के ख़ुत्बे से फायदा उठा पाएंगे।
प्रशासन के द्वारा इस बात पर गौर किया गया कि सुनने में असमर्थ लोगों के लिए मस्जिद अल हराम की पहली मंजिल पर फुल नंबर 64 के सामने मुसल्ला बनाया गया है
यह वह खास जगह है जहां पर इशारे की मदद से ना सुन पाने वाले लोगों को जुमे का खुतबा से फायदा पहुंचाया जाता है।
प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि आज्याद पुल के सामने पहली मन्ज़िल का मुसल्ला सभी श्रेणी के लोगों के लिए है
प्रशासन के द्वारा खास इंतजाम के जरिए जायरीन को बेहतर से बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए व्यापक नीति की व्यवस्था की गई है।