सऊदी अरब में वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा खबरदार करते हुए कहा गया है कि ऑनलाइन कारोबार करने के लिए लाइसेंस को जारी नहीं किया जा रहा है इस हवाले से सोशल मीडिया पर जो भी दावे किए जा रहे हैं उनमे कोई भी हकीकत नहीं है यह सब महज एक अफवाह है।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल रहमान अल हुसैन के द्वारा बताया गया है कि स्थानीय नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी फर्जी वेबसाइट के जरिए से झूठे दावे कर रहे हैं, आप सभी से यह अनुरोध है कि किए जाने वाले इन झूठे दावो के बहकावे में बिल्कुल भी ना आए।
उन्होंने बताया कि झूठे और फरेबी किस्म के लोगों के द्वारा प्रलोभन देते हुए धोखा दिया जा रहा है कि सऊदी अरब के द्वारा डिजिटल कारोबार के लिए लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं और इसमें निवेश लगाने की इजाजत दे दी गयी है।
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता के द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए अपने बयान में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर झूठे दावे करते हुए लोगों को भटकाना सज़ा के अंतर्गत आते हैं। मंत्रालय के द्वारा गुमराह करने वाले वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है इस सम्बंध में सम्बंधित संस्थानों का सहयोग भी हासिल किया गया है।