Connect with us

Saudi Arab

सोशल मीडिया पर ऑनलाइन करोबार का दावा करने वाली वेबसाइट से रहें सावधान, पहले यह पढ़ लें

Facebook Ad 1200x628 px 26

सऊदी अरब में वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा खबरदार करते हुए कहा गया है कि ऑनलाइन कारोबार करने के लिए लाइसेंस को जारी नहीं किया जा रहा है इस हवाले से सोशल मीडिया पर जो भी दावे किए जा रहे हैं उनमे कोई भी हकीकत नहीं है यह सब महज एक अफवाह है।

Stock Online shopping 175dbde9f8d large

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल रहमान अल हुसैन के द्वारा बताया गया है कि स्थानीय नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी फर्जी वेबसाइट के जरिए से झूठे दावे कर रहे हैं, आप सभी से यह अनुरोध है कि किए जाने वाले इन झूठे दावो के बहकावे में बिल्कुल भी ना आए।

Advertisement

How Social Media and Business Communication Can Increase UCC ROI
उन्होंने बताया कि झूठे और फरेबी किस्म के लोगों के द्वारा प्रलोभन देते हुए धोखा दिया जा रहा है कि सऊदी अरब के द्वारा डिजिटल कारोबार के लिए लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं और इसमें निवेश लगाने की इजाजत दे दी गयी है।

1205851 433085446
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता के द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए अपने बयान में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर झूठे दावे करते हुए लोगों को भटकाना सज़ा के अंतर्गत आते हैं। मंत्रालय के द्वारा गुमराह करने वाले वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है इस सम्बंध में सम्बंधित संस्थानों का सहयोग भी हासिल किया गया है।

istockphoto 488552994 612x612 1